मुख्य समाचार
घरेलू मैदान पर जीत की ओर लौटना चाहेंगे डेयरडेविल्स
नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के छठे मैच में रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले दो संस्करणों से लगातार बेहद खराब दौर से गुजर रही डेयरडेविल्स आईपीएल-8 में पहला मैच हारने के बाद घरेलू माहौल का फायदा उठाते हुए अपने दूसरे मैच में जीत की ओर लौटना चाहेगी। पिछले संस्करण में 14 मैचों में केवल दो जीत हासिल कर सका डेयरडेविल्स इस बार फिर से कई बड़े बदलाव के साथ उतरा है। टीम को हालांकि अपने पहले ही मैच में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों बेहद नजदीकी मुकाबले में एक रन से हार का सामना करना पड़ा। डेयरडेविल्स ने इस मुकाबले में सुपर किंग्स को कड़ी टक्कर दी लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण वह अपेक्षित नतीजा हासिल नहीं कर सका।
आईपीएल-8 के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह से लेकर कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी और मयंक अग्रवाल ने निराश किया। इस मैच में नाबाद 73 रन बनाने वाले और डेयरडेविल्स के प्रशंसकों की उम्मीद आखिरी गेंद तक बरकरार रखने वाले एल्बी मोर्कल ने जरूर जताया कि उनका बल्ला आगामी मैचों में भी शांत नहीं रहने वाला है। डेयरडेविल्स के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन कोल्टर नील ने सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे। ऐसे में वह राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। वहीं, इमरान ताहिर, अमित मिश्रा ने भी किफायती गेंदबाजी कर अपनी उपयोगिकता साबित की है। पहले मैच का हिस्सा नहीं रहे जहीर खान और मोहम्मद समी यदि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वापसी करते हैं तो निश्चित रूप से डेयडेविल्स को और मजबूती मिलेगी।
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रनों से हराकर आईपीएल के इस संस्करण में जीत के साथ आगाज किया। इस टीम के पास शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर ओर स्टीव स्मिथ जैसे बड़े आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। हरफनमौला फॉल्कनर किंग्स इलेवन के खिलाफ पहले मैच में टीम की जीत के हीरो रहे। इसके अलावा अजिक्य रहाणे, संजू सैमसन, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी भी ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं जो डेयरडेविल्स के लिए चुनौती बन सकते हैं।
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), मोहम्मद समी, क्वींटन डी कॉक, मनोज तिवारी, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल, शाबाज नदीम, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, इमरान ताहिर, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, युवराज सिंह, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकत, गुरिंदर संधू, श्रेयष अय्यर, सीएम गौतम, ट्रेविस हेड, श्रीकर भरत, एल्बी मोर्कल, मार्कस स्टोनिस, जहीर खान, केके जियास, डोमनिक जोसेफ।
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉल्कनर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, रजत भाटिया, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, केन रिचर्डसन, बेन कटिंग, करुण नायर, दीपक हुड्डा, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवातिया, प्रवीण तांबे, क्रिस मोरिस, दिनेश सालुंखे, रस्ती थेरॉन, प्रदीप साहू, बरींद्र शरण, सागर त्रिवेदी।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल7 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी