Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेगें पेट्रोल-डीजल, पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्र सरकार 2019 के चुनाव के पहले कुछ न कुछ नया काम करने में जुटी हुई है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी जरुरी चीजों को आधार कार्ड से जोड़ने में लगे है तो वहीँ दूसरी तरफ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पेट्रोल-डीजल को ऑनलाइन डिलीवर कर घर पर ही इसकी आपूर्ति करने की जानकारी दे दी है।

प्रधान ने कहा कि ‘सूचना तकनीकी और संचार क्षेत्र मे जिस तरह की प्रगति हुई है, उसके आधार पर ग्राहकों को ये सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होंने ट्विटर पर भी लोगों को इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि, हम इस होम डिलीवरी के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों वाले फॉर्मेट का इस्तेमाल कर सकते है।

माना जा रहा है कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंपों से पेट्रोल और डीजल को ग्राहकों के घर पर पहुंचाने के लिए एक फूल-प्रूफ ढांचा विकसित किया है। पहले भी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कहा था कि वे बेहद सुरक्षित टैंकर बनाकर उसका इस्तेमाल ग्राहकों के घर पर डिलीवरी के लिए कर सकता है।

बता दें कि, यह एक तरह का मोबाइल पेट्रोल टैंकर होगा। अगर सरकार यह सेवा शुरू करती है तो इसका सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों के साथ ही कंपनियों को भी होगा। साथ ही पेट्रोल पंपों पर ल्रोजाना लम्बी कतार में लगी भीड़ भी खत्म की जा सकेगी। लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार को कुछ कानूनी संशोधन भी करने होंगे।

वजह है कि मौजूदा कानून के मुताबिक, आप घर पर पेट्रोल या डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकते, क्योंकि इससे जान व सार्वजनिक संपत्ति को ख़तरा हो सकता है।

 

नेशनल

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

Published

on

Loading

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Continue Reading

Trending