Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चौथे टेस्ट में बारिश बनी विलेन, वेस्टइंडीज के दो विकेट पर 62 रन

Published

on

भारत और वेस्टइंडीज, चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट, पोर्ट ऑफ स्पेन, दो विकेट पर 62 रन

Loading

भारत और वेस्टइंडीज, चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट, पोर्ट ऑफ स्पेन, दो विकेट पर 62 रन

India West Indies Cricket

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारी बारिश के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज यहां सिर्फ 22 ओवर का खेल हो पाया जिसमें भारतीय टीम शुरू में ही दो विकेट झटकने में सफल रही। लंच से 15 मिनट पहले बारिश आ गई जिसके काफी देर तक नहीं रूकने के बाद अंपायरों ने चाय के विश्राम से पहले ही दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की।

इससे पहले मैदान गीला होने के कारण भी मैच आधे घंटे देर से शुरू हुआ था। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बने भारत को गेंदबाजों ने अच्छी शुरूआत दिलाते हुए 22 ओवर में मेजबान टीम का स्कोर दो विकेट पर 62 रन किया। भारत को सुबह के सत्र में इशांत शर्मा (सात रन पर एक विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (22 रन पर एक विकेट) ने सफलताएं दिलाई लेकिन सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (नाबाद 32) ने एक छोर पर टिके रहकर वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। मार्लन सैमुअल्स चार रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

एंटीगा में पहला टेस्ट पारी और 92 रन जबकि ग्रास आइलेट में तीसरा टेस्ट 237 रन से जीतने के बाद भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और अपनी नंबर एक टेस्ट रैंकिंग बरकरार रखने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा। पिछले दो दिन में हुई बारिश के कारण मैदान गीला होने से मैच आधे घंटे के विलंब से शुरू हुआ। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में चौके के साथ खाता खोला। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि भुवनेश्वर के अगले ओवर में भाग्यशाली रहा जब गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन दूसरी स्लिप में खड़े कप्तान विराट कोहली अपनी दायीं ओर कैच लपकने में नाकाम रहे।

दूसरे सलामी बल्लेबाज लियोन जानसन (9) ने भी मोहम्मद शमी पर चौका जड़ा। कप्तान कोहली ने 11वें ओवर में गेंद तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को थमाई जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर जानसन को शार्ट लेग पर रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। इशांत की शार्ट गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में जानसन अपने शाट को नीचे नहीं रख पाए और रोहित ने आसान कैच लपका।

नए बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो (10) ने आते ही इशांत और रविचंद्रन अश्विन पर चौका जड़ा लेकिन इसी आफ स्पिनर की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। मार्लन सैमुअल्स ने अश्विन पर दो रन के साथ 15वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए। लंच में जब 15 मिनट का समय बचा था तब तेज बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।

भारत ने अंतिम एकादश में दो बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और आलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह दी। वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ की जगह लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू को टीम में शामिल किया।

खेल-कूद

IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर

Published

on

Loading

पर्थ। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ‘ब्लंडर’ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय टीम ऐसी टीम के साथ उतरी जिसमें 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन युवा टीम ने जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया के होश ठिकाने लगा दिए. पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल उस तेवर के अगुआ बनते दिख रहे हैं.

यशस्वी ने दिया स्टार्क को जवाब

प्रत्येक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में एक सितारा अपना नया कलेवर दिखाता है. वर्तमान भारतीय टीम के किंग कोहली ने 2014-15 की सीरीज में तहलका मचाया था तो 2018-19 की सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने अंदाज से खेल और प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज में यशस्वी ने करतब दिखाने का बीड़ा उठाया है. यशस्वी ने मिचेल स्टार्क को ऐसा जवाब दिया कि वह यशस्वी का मुंह ही ताकते रह गए. दरअसल ऑसट्रेलियाई बैटिंग के दौरान हर्षित राणा की गेंदबाजी को दौरान स्टार्क ने उनको चिढ़ाते हुए कहा कि उनकी गेंद हर्षित से तेज हैं, उनकी याददाश्त तेज है. यशस्वी ने भी अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए तुरंत बता दिया कि उनकी मेमोरी भी तेज है. पहले यशस्वी ने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद स्टार्क की कमेंट पर पलटकर जवाब दिया कि उनकी गेंद बहुत धीमी आ रही हैं.

Continue Reading

Trending