Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

चौधरी हरमोहन सिंह को शिवपाल यादव ने दी श्रद्धाजंलि

Published

on

Loading

chaudhary harmohan singhकानपुर। सिंचाई एवं राजस्व मंत्री शिवपाल यादव मंगलवार को स्व. चौधरी हरमोहन सिंह के 95वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के निर्माण में चौधरी हरमोहन सिंह का बड़ा योगदान था। उन्होंने गरीबों और किसानों की लड़ाई लड़ी।

हरमोहन पैरामेडिकल कालेज, मेहरवान सिंह के पुरवा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत की।उन्होंने स्व. हरमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्वांजलि दी। वरिष्ठ मंत्री शिवपाल ने कहा कि मुझे वर्ष 1984 से 2012 तक उनके साथ काम करने का अवसर मिला, वे राजनीति के अतिरिक्तसामाजिक सेवाओं से भी जुड़े थे।

शिवपाल ने यह भी बताया कि यदि किसी गांव में कोई विवाद होता था तो चौधरी हरमोहन सिंह उस विवाद को वार्ता कर समाप्त करा देते थे। उन्होंने 1984 में हुए दंगे में स्वयं साम्प्रदायिक ताकतों को रोका था।

शिवपाल ने बताया कि वह बहुत ही निडर थे तथा कभी झुकने वाले नहीं थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंत्री ने लाभार्थियों को साडिय़ां व साइकिलें भी वितरित कीं। इससे पूर्व मंत्री ने सीएचसी एजुकेशन सेन्टर को उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक मुनीद्र शुक्ला, इरफान सोलंकी, सतीश निगम सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश

ताजमहल घूमने आए दंपति का कुत्ता गायब, ढूढ़ने वाले को मिलेगा 30 हजार रुपये

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम के रहने वाले एक दंपति ताजमहल घूमने के लिए आगरा आए थे. वे अपने साथ एक पालतू पेट्स लेकर आए थे. जब वह फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने गए तो उन्हें पता चला कि होटल से उनका प्यारा डॉगी कहीं लापता हो गया है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने डॉगी की तलाश के लिए वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया.

उन्होंने डॉगी खोजन वाले को 20,000 रुपए इनाम देने का ऐलान किया है.दंपति ने डॉग की गुमशुदगी को लेकर शहर में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में डॉग की फोटो भी लगी है और साथ में उसे वापस लाने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. दंपति गुरुग्राम से आगरा घूमने आए थे. इस दौरान वह अपने साथ डॉग का एक जोड़ा भी लेकर आए थे.

होटल से गायब हुआ डॉग

जानकारी के अनुसार, पर्यटक दंपति 1 नवंबर को आगरा पहुंचा और ताज व्यू होटल में स्टे किया था. अगले दिन फतेहपुर सीकरी घूमने के दौरान होटल से फोन आया कि उनकी एक फीमेल डॉग गायब हो गई है. इसके बाद वे तुरंत फतेहपुर सीकरी से आगरा लौटे और डॉग की खोजबीन में जुट गए.

इस नंबर पर दे जानकारी

घोष ने कहा कि फीमेल डॉग उनके परिवार के सदस्य की तरह थी और पिछले 10 सालों से उनके साथ रह रही थी तथा वे जहां भी जाते थे, दोनों कुत्तों को साथ ले जाते थे। उन्होंने कहा, ”मैं आगरा के लोगों से अपील करता हूं कि अगर किसी को भी मेरी फीमेल डॉग दिखे तो कृपया हमसे मोबाइल नंबर 7838899124 पर या ताज सुरक्षा थाने में संपर्क करे। जो हमारा कुत्ता वापस लाएगा उसे 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।”

 

 

Continue Reading

Trending