Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

छग चुनाव : बस्तर में तैनात होंगी 500 पैरा मिल्रिटी फोर्स

Published

on

Loading

जगदलपुर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए अंदरूनी इलाकों में पांच सौ पैरा मिल्रिटी फोर्स की तैनाती की जाएगी। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में 150 से अधिक पैरामिल्रिटी कंपनियों को तैनात किया गया है।

विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि इसके साथ ही एक एयर एंबुलेंस और चार हेलीकाप्टर अलग से तैनात किए जाएंगे, ताकि हवाई सुरक्षा से निगरानी रखी जा सके। एयर एंबुलेंस जगदलपुर हवाई अड्डे पर तैनात रहेगी जिससे जवानों को त्वरित उपचार के लिए मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मानव रहित ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्र में 12 नवंबर को होने जा रहे पहले चरण के मतदान को लेकर बस्तर पुलिस ने संवेदनशील, अति संवेदनशील क्षेत्रों में पिछले दो हफ्तों से सघन सर्च ऑपरेशन तेज कर रखा है। जमीन से लेकर आसमान से नक्सली प्रभावित इलाके में निगरानी की जा रही है ताकि शांतिपूर्वक चुनाव हो सके।

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की टुकड़ियां बस्तर पहुंच चुकी हैं। बारूदी सुरंग के खतरे को देखते हुऐ प्रशिक्षित खोजी कुत्ते, अत्याधुनिक बम डिटेक्टर सिस्टम के साथ जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। इन जवानों ने संवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों, मतदान केंद्रों के आसपास काम भी शुरू कर दिया है।

आईजी सिन्हा ने बताया कि पहली बार जवानों को सैटेलाइट ट्रैकर दिया जाएगा, जिसे संभाग मुख्यालय से जोड़ा जाएगा और इससे जवानों की गतिविधियों का पता चलेगा। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। सभी संवेदनशील विधानसभा में 20 से 25 ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि पहली बार हर गांव को नेटवर्क प्रोफाइल से जोड़ा जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गांव प्रमुखों से सीधी बात की जाएगी।

उन्होंने बताया कि संभाग में 2,859 मतदान केंद्र है, जिसमें 1190 अत्यंत संवेदनशील और 992 मतदान केंद्र नक्सली संवेदनशील हैं। कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए हेलिकाप्टर का उपयोग किया जाएगा। संभाग के 187 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जो अन्यत्र स्थानांत्रण करने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है।

 

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending