Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छग : बस ने बच्चे को कुचला, चालक गिरफ्तार

Published

on

Loading

दंतेवाड़ा, 31 जुलाई (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र में बस स्टैंड पर सोमवार सुबह 8 बजे सात साल की बच्ची को स्कूल छोड़ने गई मां के साथ गए चार साल के बेटे अंशु गुप्ता पर एक बस बस चढ़ गई। गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल से डॉक्टर नदारद थे। आखिरकार बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पांच डॉक्टरों और बीएमओ को निलंबित कर दिया गया है।

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक चक्काजाम किया। मौके पर पहुंचे कलेक्टर सौरभ कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने वाले पांच डॉक्टरों और बीएमओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।

जानकारी पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि दरअसल सोमवार को सुबह 8 बजे बस स्टैंड पर अंशु गुप्ता अपनी मां के साथ बस स्टैंड पर सात साल की बच्ची को स्कूल छोड़ने आए थे।

मां जब बच्ची को बस में बैठा रही थी, तभी अंशु बस के सामने चला गया। बस के ड्राइवर ने जैसे ही बस आगे बढ़ाया, बस अंशु पर चढ़ गई, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई। चालक ने बस को पीछे किया। लोगों ने गंभीर रूप से घायल अंशु को उठाया और उसको जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में तीन डॉक्टरों की ड्यूटी थी, मगर दुर्भाग्यवश तीनों ही नदारद थे।

इसके बाद फोन कर के सक्षम से एक चिकित्सक को बुलवाया गया। उसने अंशु का प्रथमोपचार किया और उसकी हालत को देखते हुए उसे जगदलपुर ले जाने की सलाह दी। परिजन तत्काल बच्चे को लेकर जगदलपुर रवाना हो गए, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर एसडीएम ने पांच डॉक्टरों व बीएमओ को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें सक्षम के उस डॉक्टर को भी निलंबित कर दिया गया, जिसने बच्चे का प्रथमोपचार कर उसे लेकर जगदलपुर जा रहा था।

Continue Reading

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending