मनोरंजन
छग : 12 साल के तारुष ने बनाई शॉर्ट फिल्म, कनाडा में प्रदर्शित होगी
रायपुर, 2 जुलाई (आईएएनएस)| शॉर्ट फिल्मों के महारथी छत्तीसगढ़ के तुषार वाघेला की चार फिल्मों का प्रदर्शन जुलाई महीने में रूस, कनाडा और मेक्सिको की फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी। ये फिल्में हैं- ‘द होम’, ‘सैमी के जंगल का मृत्युगीत’, ‘द घोस्ट टेक्सोनोमी’ और ‘सी यू इन द फ्यूचर’।
इन फिल्मों में से ‘सी यू इन द फ्यूचर’ का प्रदर्शन 28 जुलाई को कनाडा के डंकन शहर में ‘द ओयु गैलरी’ द्वारा आयोजित शार्ट फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। इस फिल्म का वल्र्ड प्रीमियर होगा। इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर और सहायक निर्देशक तुषार के बेटे तारुष वाघेला है, जो महज 12 साल के हैं और अभी डीपीएस भिलाई में सातवीं कक्षा के छात्र हैं। यह पिता और पुत्र के ऊपर फिल्माई एक तरह की साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म है। तुषार ने पहली बार इस फिल्म में अभिनय किया है।
तुषार ने आईएएनएस को बताया, जुलाई बहुत उत्सव भरा रहेगा। हमारी चार फिल्में इस माह तीन अलग अलग देशों में प्रदर्शित की जा रही है। पर हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात हमारे टीम के सबसे कम उम्र के सदस्य तारुष द्वारा कैमरा शूट और असिस्ट की गई फिल्म का चयन और 28 जुलाई को कनाडा में प्रदर्शन है।
उन्होंने फिल्म के विषय में बताया, इस फिल्म का पात्र सोचता है कि समय क्या है, क्या यह वर्तमान, भूतकाल या भविष्य है? पर वर्तमान का यह क्षण जिसका आना और जाना दोनों एक साथ है समय का हिस्सा ही नहीं है। भूतकाल केवल हमारी स्मृतियों में ही होता है और भविष्य केवल कल्पनाओं में, फिर समय क्या है? और वर्तमान के इस पल में भी मैं केवल भविष्य की योजानाओं में ही खोया हूं। मैंने अब तक जीवन को केवल ऐसे ही जिया है, मैं केवल भविष्य में ही रहता हूं।
तुषार बताते हैं, रूस के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव नाओ एंड आफ्टर वीडियो आर्ट फेस्टिवल में फिल्म ‘द होम’ का प्रदर्शन सेंटर फॉर क्रियेटिव इंडस्ट्रीज फैब्रिका संग्रहालय मास्को में पांच जुलाई से 30 जुलाई तक होगा। 2015 में इस फिल्म ने यहां फेस्टिवल में तृतीय पुरस्कार जीता था। इस वर्ष फेस्टिवल का थीम फ्लेशबैक 2017 है और वे अपनी अब तक की सारी पुरस्कृत फिल्मों का बतौर सम्मान इस वर्ष फिर से प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया, एमएमए (मोइस्त्रा मोविमेंटो ऑडियो विजुअल) तृतीय अंतर्राष्ट्रीय वीडियो आर्ट एवं डांस फिल्म फेस्टिवल मेक्सिको में उनकी दो फिल्मों सैमी के जंगल का मृत्युगीत और द घोस्ट टेक्सोनोमी का चयन किया गया है। इसका प्रदर्शन तीन से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा।
‘सैमी के जंगल का मृत्युगीत’ फिल्म के विषय में तुषार ने कहा, मेरा 5 वर्ष का छोटा बेटा सैमी हमेशा जंगल घूमने जाना चाहता है। वह अपने नन्हे खिलौनों के सिंह, शेर, ध्रुवीय भालू, गोरिल्ला से खेलता है और उसे पूरा यकीन है कि कहीं दूर असली जंगल में यह सारे जानवर मौजूद हैं। पर जिस गति से आज हमारे जंगल नष्ट हो रहें हैं, क्या सैमी के मेरी उम्र के होते तक यह जानवर उन जंगलों में सच में जीवित रहेंगे?
वहीं ‘द घोस्ट टेक्सोनोमी’ फिल्म के विषय में उन्होंने बताया, यह फिल्म भारतीय अर्थव्यवस्था पर आधारित है। आर्थिक अनियमितताओं के कारण भारत में हर व्यक्ति अपने आप में एक वर्ग हो गया है, जैसे आप किसी होटल में खाना खाते हैं हो सकता है। होटल के खाने का बिल किसी व्यक्ति के एक दिन की आमदनी हो, किसी की एक माह की और किसी को उतना धन इकठ्ठा करने में एक वर्ष भी लगा लग सकता है।
उन्होंने कहा, हमारा समाज एक ऐसे समाज में परिवर्तित हो चुका है जहां मनुष्य को उसकी आर्थिक क्षमताओं से सम्मानित, अपमानित या प्रेम किया जाता है।
मनोरंजन
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
मुंबई। हर सीजन में किसी ना किसी कंटेस्टेंट की आंखें चार होती नजर आई हैं। ऐसे में अब ‘बिग बॉस 18’ में ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिल रहा है। मगर, मामला अभी जरा एकतरफा है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर पहले दिन से चर्चा में हैं। ऐसे में अब उन्होंने अविनाश मिश्रा को लेकर दिल की बात कही है। उनके नाम पर वो कोजी होती दिखी हैं।
दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कशिश कपूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई हैं। वहीं, उनके सामने अविनाश मिश्रा शर्टलेस होकर वर्कआउट कर रहे हैं। ऐसे में अविनाश अपने एब्स जमकर फ्लॉन्ट करते हैं, जिस पर कशिश की नजर तक नहीं हटती है। वो इस बात को खुद कबूलती हैं। कशिश शिल्पा से बात करते हुए कहती हैं, ‘अविनाश के शोल्डर और आर्म्स अलग लेवल के हैं। अभी वो वर्कआउट कर रहा था ना तो भई मेरी तो नजर नहीं हट पा रही थी उससे।’
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक