Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘जब हैरी मेट सेजल’ की कमाई 50 करोड़ रुपये के पार

Published

on

Loading

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)| बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनीत ‘जब हैरी मेट सेजल’ की कमाई भारत में रिलीज के चार दिनों बाद 50 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। फिल्म निर्माताओं के मुताबिक, इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म ने चार अगस्त को फिल्म रिलीज के बाद 52.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘जब हैरी मेट सेजल’ ने अपने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये की कमाई की और शनिवार व रविवार को फिल्म ने क्रमश: 15 करोड़ रुपये और 15.50 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, रक्षाबंधन को फिल्म मात्र 7.15 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी।

व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म की प्रदर्शन निराशाजनक है और बॉलीवुड को हिट फिल्म की आवश्यकता है।

आदर्श ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा, ‘ट्यूबलाइट’, ‘जग्गा जासूस’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘जब हैरी मेट सेजल’। बॉलीवुड बुरे दौर से गुजर रहा है। हैरान कर देने वाली बात है कि दिग्गजों की फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर काम नहीं कर रही हैं। दर्शकों का कोई दोष नहीं। समस्या इसी में है।

उन्होंने कहा, बड़े सितारों को मजबूत कहानी की आवश्यकता है और पटकथा अच्छी होनी चाहिए। स्टार की ताकत काफी नहीं है।

भारत के अलावा, ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने अपने पहले सप्ताहांत में ब्रिटेन में 500,000 डॉलर, अमेरिका और कनाडा में 1,300,000 डॉलर, खाड़ी देशों से 2,300,000 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया में 350,000 डॉलर और पाकिस्तान में 650,000 डॉलर की कमाई की।

इससे पहले ‘ट्यूबलाइट’, ‘जग्गा जासूस’ जैसी उम्मीदों वाली फिल्में भी बॉक्स-ऑफिस पर खरा नहीं उतरीं।

अब सभी की नजरें अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ पर है। यह शुक्रवार को रिलीज होगी।

Continue Reading

मनोरंजन

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया स्वर्ण मंदिर का दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Published

on

Loading

अमृसतर। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सितंबर में अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था। कपल ने सोशल मीडिया पर ये खबर अपने फैंस संग शेयर की। वहीं हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया। मां बनने के बाद जहां दीपिका अपनी मम्मा ड्यूटी में व्यस्त हैं, वहीं रणवीर सिंह अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।

रणवीर सिंह पहुंचे स्वर्ण मंदिर

उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में रणवीर स्वर्ण मंदिर के आगे सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह आदित्य धर के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। रणवीर सिंह की तस्वीर पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए हैं। सभी ने रणवीर सिंह के लुक और स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए प्रार्थना की है। फैन्स ने भी कमेंट में रणवीर सिंह को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी है।

अमृतसर में होनी है फिल्म की शूटिंग

रणवीर सिंह के अलावा आदित्य धर दोनों ने स्वर्ण मंदिर दर्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह की तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म के पहले चरण की शूटिंग बैंकॉक में हो चुकी है। दूसरे भाग की शूटिंग अमृतसर में होनी है। मेकर्स ने अभी तक अपनी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है।

 

Continue Reading

Trending