मुख्य समाचार
जेके टायर रेसिंग : 21वें सीजन पहले दिन चेन्नई के लड़कों की धूम
कोयम्बटूर, 7 जुलाई (आईएएनएस)| जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 21वें संस्करण के पहले दिन शनिवार को चेन्नई के तीन चालकों-कार्तिक थारानी, विष्णु प्रसाद और जोसेफ मैथ्यू ने जीत के साथ नए सीजन का आगाज किया जबकि पहली बार चैम्पियनशिप में शामिल की गई अहुला रेसिंग की ऑल विमेन टीम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। थारानी ने यूरो जेके 18 कटेगरी की पहली रेस अपने नाम की। थारानी ने 15 लैप की रेस को 18.03.844 मिनट में अपने नाम किया। इस वर्ग में चेन्नई के निर्मल उमा शंकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि फरीदाबाद के मानव शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अनुभवी रेसर विष्णु प्रसाद (एमस्पोर्ट) ने डार्क डॉन के संदीप शर्मा और एमस्पोर्ट के ही रघुल रंगास्वामी को दोयम साबित करते हुए एजीबी एफ-4 कटेगरी में पहला स्थान हासिल किया।
सुजुकी जिक्सर कप में मौजूदा चैम्पियन जोसेफ मैथ्यू ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सीजन की पहली रेस 14.15.877 मिनट में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। वह दूसरे स्थान पर रहे आइजोल को मालस्वामडॉनग्लीआना और बेंगलुरू के सैयद मुजामिल अली से काफी आगे रहे। मैथ्यू ने मालस्वामडॉनग्लीआना से तीन सेकेंड की दूरी बना रखी थी जबकि मालस्वामडॉनग्लीआना ने अली से इतने ही सेकेंड की दूरी बना रखी थी।
रेड बुल रोड टू रुकीज में एक बार फिर नार्थईस्ट के चालकों का बोलबाला रहा। जोथानमाविया और एंडी लालमांगएसांगा ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान पाया जबकि मिजोरम को जेरोम वानलालरेंगपुइया ने तीसरा स्थान पाया।
शनिवार को वैसे तो कई चालकों ने अपने फन से लोगों का दिल जीता लेकिन असल में यह दिन अहुरा रेसिंग टीम की लड़कियों का रहा। इन लड़कियों ने अपनी लाल रंग की कारों और इसी रंग की पोशाक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। छह लड़कियों ने शुक्रवार को ही इतिहास रच दिया था, जब उनका नाम भारत में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली टीम के तौर पर शामिल किया गया था। इनमें से पांच लड़कियों ने एलजीबी 4 कटेगरी में हिस्सा लिया और रेस भी फिनिश की।
पहली बार ट्रैक पर उतरीं कोयम्बटूर की मेगा केएस ने बाकी सभी लड़कियों को पछाड़ते हुए 18.09.051 मिनट समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। पुणे की रितिका ओबरॉय ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। वह मेगा से एक सेकेंड बाद में फिनिश लाइन पर पहुंचीं।
तकनीकी खराबी के कारण यूरो जेके 18 कटेगरी की दूसरी रेस आयोजित नहीं हो सकी। इसका आयोजन रविवार को राउंड-1 के समापन के बाद होगा।
परिणाम :
यूरो जेके 18 : 1. कार्तिक थीरानी (चेन्नई; 15:29.2626), 2. निर्मल उमा शंकर (चेन्नई; 15:31.424), 3. मानव शर्मा (फरीदाबाद; 15:34.487)
एलजीबी 4: 1. विष्णु प्रसाद (एमएसपोर्ट; 18: 03844), 2. संदीप कुमार (डार्क डॉन; 18: 04.983)। 3. रघुल रंगीसामी (एमएसपोर्ट; 18: 11.014)
सुजुकी गिक्सर कप: 1. जोसेफ मैथ्यू (चेन्नई; 14: 15.877), 2. मालस्वामडॉनग्लीआना (आइजोल; 14: 19.122), 3. सैयद मुजमिल अली (बेंगलुरु; 14: 19 .181)
रेड बुल रोड टू रूकीज: 1. जोथानमाविया (आइजोल; 14: 23.901), 2. एंडी लालमांगएसांग(आइजोल; 14: 47.701); 3. जेरोम वानलालेंन्गुआया (मिजोरम; 14: 50.264)
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ