Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जेजीबीएस कैंपेस प्लेसमेंट में पहुंचीं प्रमुख राष्ट्रीय, बहुराष्ट्रीय कंपनियां

Published

on

Loading

सोनीपत, 31 मई (आईएएनएस)| जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल (जेजीबीएस) में इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट में प्रमुख राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रवेश से असाधारण नियुक्ति देखने को मिली हैं। जेजीबीएस में सबसे पहले पहुंचनी वाली दुनिया की सबसे बड़ी ई-कामर्स कंपनी-अमेजन है, जिसने छात्रों के लिए सम्मिलित रूप से 16 लाख रुपये तक की नौकरियों की पेशकश की है। जेजीबीएस में प्लेसमेंट और ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम में पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष कंपनियों की भागीदारी अधिक दर्ज की गई है। इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंची अन्य प्रमुख कंपनियों में आईटीसी, अन्स्र्ट एंड यंग, एचडीएफसी बैंक, एचएफएफसी, जेनपैक्ट, डायसन, एमसी साची, ब्रांड ऑफ डिजायर, पिनकल कनेक्ट और सेल्स एज शामिल हैं।

जेजीयू के कुलपति प्रोफेसर डॉ. सी. राज कुमार ने कहा, हम छात्रों की कल्पनाओं और उनके करियर की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नए अवसर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यह अवसर कॉपोर्रेट क्षेत्र तक ही सीमित नहीं, बल्कि इसमें व्यापार उद्यम, परामर्श फर्म, निवेश बैंक, थिंक टैंक, अनुसंधान संस्थान, गैर-सरकारी संगठन, अंतर सरकारी संगठन, सरकारी एजेंसियां भी शामिल हैं और हम इस नेटवर्क का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि कई अन्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां और संस्थान हमारे भावी स्नातक बैचों को नौकरियां प्रदान करेंगे।

ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम में बिस्लेरी इंटरनेशनल, फ्यूचर ग्रुप, होंडा कार, आईडीबीआई, इंडिया बुल्स, करवी, एचडीएफसी बैंक, डेकाथलॉन, सीमेंस हेल्थकेयर, अन्स्र्ट एंड यंग, गैटी, एफसीबी उल्का जैसी कई नई कंपनियां पहुंची हैं। एमबीए और आईबीएम के प्रथन वर्ष के छात्रों ने मॉरीशस और सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप हासिल की हैं।

जेजीबीएस के डीन डॉ. तपन पांडा ने कहा, इस वर्ष की सबसे अच्छी बात यह है कि छात्रों की नौकरियों की पेशकश करनी वाली कंपनियों में विस्तृत विविधता है। छात्रों को बिजनेस प्रोसेस इंजीनियरिंग, बिजनेस एनालिटिक्स और सोशल मीडिया एनालिटिक्स प्रोफाइल जैसे क्षेत्रों में काम करने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा, आईबीएम के साथ हमारी भागीदारी ने बिजनेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में अत्याधिक रोजगार खोलने और इंडस्ट्री 4.0 के लिए छात्रों की तैयारी में मदद की है।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, छात्रों को उभरती कंपनियों में संचालन, ब्रांड रणनीति और परामर्श का प्रोफाइल मिला है। पाठ्यक्रमों में इस्तेमाल की गई नई अध्ययन सूची और अनुभवी शिक्षण ने छात्रों को विपणन, ब्रांडिंग, रणनीति और वित्त जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रतिष्ठित भूमिकाएं हासिल करने में मदद की है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending