मुख्य समाचार
झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए
नई दिल्ली। बचपन से ही सुनता आ रहा हूं कि ताकतवर के आगे दुनिया झुककर सलाम करती है, भारत के संदर्भ में पहली बार यह कहावत चरितार्थ होते देख रहा हूं। दुखदाई यमन संकट ने भारतवासियों को गर्व से सिर उठाने का मौका दिया है। हालांकि यमन संकट से सभी को पीड़ा है और होना भी चाहिए क्योंकि आतंक के सहारे शासन करने का मौका किसी को भी देना विश्व बंधुत्व की मूल भावना के खिलाफ है। फिर भी अपने देश के लिए गर्व करने का कोई मौका भी तो नहीं चूका जा सकता।
यमन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक आपरेशन ‘राहत’ चलाया। जिसके तहत भारतीय नौसेना, वायुसेना और जहाररानी ने संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही की। नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस सुमित्रा ने अलकायदा के गढ़ अल-होदिदा से हजारों भारतीयो को सुरक्षित वापस निकाला।
यही नहीं भारतीय जांबाजों ने उस पाकिस्तान के कुछ नागरिकों की भी सुरक्षित घरवापसी करवाई जो सीमा पर हमारे सैनिकों का सर काटकर ले जाते हैं, उस बांग्लादेश के नागरिकों को भी घर पहुंचाया जिसकी सैन्य टुकड़ी बांग्लादेश राइफल्स ने कुछ वर्षों पहले बीएसएफ के जवानों को यातनापूर्ण मौत देकर उनका क्षत-विक्षत शव हमें सौंप दिया था, लेकिन चलिए कोई बात नहीं- Its happens only in INDIA.
गर्व करने वाली बात यह है कि शिया हौती विद्रोहियों से पीडि़त यमन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए दुनिया के 26 देशों ने भारत से लिखित रूप से मदद मांगी है। इन देशों में पड़ोसी नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित विश्व का सबसे बड़ा चौधरी अमेरिका, स्वीडन और सिंगापुर जैसे देश भी हैं। है न गर्व करने वाली बात!
लेकिन यह देखकर भी कष्ट होता है कि विवादित बयानों और बेवजह के मसलों पर दिन-रात डिबेट करवाने वाली मीडिया इस गर्व करने वाली घटना पर खामोश है। क्या इसकी वजह सिर्फ केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है? या किसी और वजह से मीडिया के मुंह पर ताला बंद है। यह शोध का विषय है।
कुछ भी हो लेकिन भारतीयों के लिए तो यह गर्व का विषय है कि सांप-संपेरों, जादू-टोने का देश कहे जाने वालों से आज वो लोग भी मदद मांग रहे हैं जो अपने आप को विश्व की अग्रणी व सर्वोत्तम व्यवस्थाओं वाला देश कहते हैं। इसके लिए बधाई के पात्र भारतीय नौसेना, वायुसेना और जहाररानी के जांबाजों के साथ-साथ विदेश मंत्रालय के अधिकारी व कर्मचारी भी हैं जिन्होंने समय रहते त्वरित कार्यवाही कर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। भारत जिंदाबाद
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज