मुख्य समाचार
टोरेटो ने लांच किया ट्रेंडी वायरलेस स्टीरियो हेडसेट मोनोटोन
नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)| इनोवेटिव और पोर्टेबल डिजिटल प्रॉडक्ट मार्केट की अग्रणी कम्पनी-टोरेटो ने सोमवार को अपना हल्का, स्टायलिश एवं ट्रेंडी वायरलेस स्टीरियो हेडसेट मोनोटोन लांच किया।
इसकी कीमत 2499 रुपये है। आज की पीढ़ी को कॉम्पैक्ट, स्टायलिश और मल्टी फंक्शनल डिवाइस पसंद हैं और टोरेटो का मोनोटोन इन सभी गुणों से लैस है। मोनोटोन आधुनिक डिजाइन और गुणवत्ता का सटीक मिश्रण है। गर्दन में झूलने वाला हेडसेट हर उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है और सबको पसंद आने वाला है।
लाइटवेट फीचर के कारण इसे उपयोग में लाने वाले वर्कआउट, साइकिलिंग, डांस, वॉक, ट्रेवल, ट्रेक, कुकेरी या फिर बातचीत के दौरान इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं। इसका इग्रोनोनिक इअर फिट डिजाइन आपके कानों को तकलीफ नहीं पहुंचाता बल्कि यह आपके अनुभव को अधिक आनंददायक बनाता है।
मोनोटोन में नॉइज रिडक्शन फीचर है, जो इसकी कीमत को बिल्कुल सही साबित करता है। इसका उपयोग करने वालों को साफ-सुथरी और तेज आवाज के अलावा बेहतरीन बास मिलता है। इसे अनावश्यक आवाजों से दूर रहने के लिए डिजाइन किया गया है और यह एचडी साउंड क्वालिटी से लैस है।
मोनोटोन ब्ल्यूटुथ वर्जन वी4.2 पर चलता है, जो बैट्री की बचत के अलावा, सिग्नल को स्थाई बनाए रखता है। मोनोटोन ब्ल्यूटुथ सम्पन्न हर मोबाइल, स्पीकर, पीसी और दूसरे अन्य डिवाइसेस के साथ तालमेल बना सकता है। मोनोटोन में 160एमएएच शक्ति की बैट्री लगी है, जिसे पूरी तरह चार्ज करने के बाद सात से नौ घंटों तक संगीत का आनंद लिया जा सकता है। इसी पूरी तरह चार्ज करने में तीन घंटे लगते हैं।
मोनोटोन के साथ आप हैंडफ्री कॉल का भी आनंद ले सकते हैं। मोनोटोन में सिलिकन इअटचिप्स लगे हैं, जो आपको सुनने में आनंद की अनुभूति देंगे। इसका इग्रोनोनिक इअर फिट डिजाइन मल्टीपल टास्किंग के लिए उपयुक्त है। इसके जरिए आप कॉल लेने और काटने के अलावा ट्रैक्स स्कीप करने के अलावा इन लाइन माइक्रोफोन का आसानी से उपयोग कर सकेत हैं।
इसके अलावा टोरेटो ने दो तरह के यूएसबी डाटा चार्जिग केबल्स भी लांच किए। ये आम तरह के यूएसबी केबल नहीं बल्कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। जिप्पी3 (टोर824) टाइप सी टू टाइप सी डाटा केबल है और जिप्पी4 (टोर 825) टाइप सी टू लाइटनिंग केबल है। इनकी कीमत 559 रुपये है।
मोनोटोन और टोरेटो को अत्याधुनिक यूएसबी केबल्स को सभी प्रमुख ई-कामर्स प्लेटफार्म और देश भर में स्थित रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
वीडियो2 days ago
VIDEO : अपनी जिंदगी के साथ मत खेले, मुंबई की लोकल ट्रेन का देखें बुरा हाल