अन्तर्राष्ट्रीय
‘ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध नियम पर रोक से अमेरिकी सुरक्षा प्रभावित होगी’
वाशिंगटन, 7 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री जॉन केली का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुछ देशों के लोगों पर लगाए गए ‘यात्रा प्रतिबंध’ पर रोक लगाया जाना ‘संभावित असामाजिक तत्वों’ को देश में आने से रोकने की क्षमता को सीमित कर रहा है। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, मंगलवार को सीनेट की होमलैंड सुरक्षा समिति के समक्ष अपने बयान में केली ने इस बात पर जोर दिया वह ‘पूरे आत्मविश्वास के साथ नहीं कह सकते’ कि सरकार ‘खतरनाक’ लोगों को देश से बाहर रखने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
ट्रंप ने 2017 की शुरुआत में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत सात मुस्लिम बहुल देशों ईरान, इराक, सोमालिया, सूडान, सीरिया, यमन और लीबिया के लोगों के अमेरिका में प्रवेश को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
एक संघीय अदालत ने ट्रंप के इस प्रतिबंध के अमल पर रोक लगा दी।
इसके बाद जारी एक अन्य कार्यकारी आदेश में इन सात देशों की सूची से इराक को हटा दिया गया और छह को प्रतिंबध के दायरे में रखा गया। यह आदेश सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
केली ने कहा कि वह व्याकुलता से न्यायालय द्वारा इस मसले पर अपनी कार्यवाही को किसी भी रूप में पूरा किए जाने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इसके बाद वह अमेरिका को सुरक्षित रखने का अपना काम कर सकें।
केली के मुताबिक, न्यायालय द्वारा कार्यकारी आदेश पर रोक लगाने से उनका विभाग अस्थायी रूप से उन देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने से रुक गया है, जो या तो गृह युद्ध में शामिल हैं या सरकारी स्तर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा प्रतिबंध का कोई भी संबंध धर्म, रंग या जीवन जीने की पद्धति से नहीं है। इसका संबंध केवल अमेरिका की सुरक्षा से है, किसी भी और चीज से नहीं।
सीरिया और इराक के संबंध में उन्होंने आगाह किया कि 120 से ज्यादा देशों से हजारों की संख्या में जिहादी यहां आए थे। इन देशों में युद्ध में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा बढ़त हासिल करने पर कई जिहादी यूरोप, दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, आस्ट्रेलिया और पश्चिमी गोलार्ध में लौट रहे हैं।
केली ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने यह महसूस किया कि कुछ जिहादी अमेरिका में हमले को अंजाम देने के मकसद से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं और ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेश जारी किया था तो उनके दिमाग में यही बात थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तराखंड2 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
राजनीति2 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव