मुख्य समाचार
थरूर की जमानत के खिलाफ याचिका पर पुलिस स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे : उच्च न्यायालय
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अग्रिम जमानत को रद्द करने के लिए दाखिल की गई याचिका पर पुलिस से स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़े मामले में अग्रिम जमानत दी गई है।
न्यायमूर्ति आर.के.गौबा ने यह निर्देश वकील दीपक आनंद की याचिका पर दिया। अपनी याचिका में दीपक आनंद ने सत्र अदालत द्वारा 5 जुलाई को थरूर को दी गई अग्रिम जमानत को रद्द करने की मांग की है।
याचिकाकर्ता ने दलील दी कि कांग्रेस नेता की अग्रिम जमानत का आवेदन समय पूर्व था और ग्रहण योग्य नहीं था क्योंकि यह आपराधिक प्रक्रिया की संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों के अनुसार नहीं था और इसमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित कानून का उल्लंघन भी हुआ।
उन्होंने कहा कि थरूर की अग्रिम जमानत याचिका सीआरपीसी की निर्धारित प्रक्रिया को बाईपास करने के लिए दाखिल की गई।
शीर्ष अदालत के फैसले का हवाला देते हुए आनंद ने कहा कि अग्रिम जमानत याचिका सिर्फ जांच के दौरान या जांच से पहले दाखिल की जा सकती है, समन जारी होने के बाद नहीं दाखिल हो सकती है।
निचली अदालत ने 5 जून को पुलिस आरोपपत्र का संज्ञान लिया था और थरूर को समन जारी किया।
पुलिस ने 14 मई को थरूर पर सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने व उनके के साथ क्रूरता करने से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 व 498ए के तहत अरोप पत्र दाखिल किए।
शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दक्षिण दिल्ली के एक होटल के कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिलीं थीं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत