मुख्य समाचार
दिल्ली सरकार पर शुंगलू कमेटी के सवालों पर बवंडर, आप ने कांग्रेस को बताया गब्बर सिंह
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा नियुक्त एक समिति ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद करने और सत्ता का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया, जिसके बाद गुरुवार को आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया। आगामी 23 अप्रैल को होने वाले निगम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा कांग्रेस ने आप पर जोरदार हमला किया, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने कहा है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। आप ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार पर बात करना वैसे ही जैसे गब्बर सिंह अहिंसा का पाठ पढ़ा रहा हो।
विभिन्न नियुक्तियों तथा अन्य फैसलों में अनियमितता के आरोपों को लेकर पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) वी.के.शुंगलू के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय समिति ने केजरीवाल सरकार की 404 फाइलों की समीक्षा की। शुंगलू समिति ने आप द्वारा की गई कई नियुक्तियों पर सवाल उठाए हैं, जिनमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन की दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक परियोजना में नियुक्ति भी शामिल है।
समिति ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी के रिश्तेदार निकुंज अग्रवाल के स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी के रूप में नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं। समिति ने मंत्रिमंडल के उस फैसले पर भी सवाल उठाया, जिसमें सरकारी 206, राउस एवेन्यू बंगले को आम आदमी पार्टी के कार्यालय के रूप में आवंटित किया गया साथ ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल तथा विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को बंगले के आवंटन पर भी सवाल उठाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, “चूंकि भूमि एक ‘औपचारिक’ विषय है, इसलिए फैसले को अमान्य माना जाना चाहिए।” आप ने कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस इस रिपोर्ट को इसलिए उठा रही है, क्योंकि उसने (आप) ईवीएम के साथ की गई छेड़छाड़ के मुद्दे को उठाया है। आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि चुनाव से पहले बेतुके आरोप लगाना भाजपा तथा कांग्रेस की आदतों में शुमार है।
पांडे ने कहा, “जब भी चुनाव सामने आता है, वे हमारे खिलाफ निराधार आरोप लगाने में लग जाते हैं, जो चुनाव खत्म होने के साथ ही खत्म हो जाते हैं। यह साल 2015, 2014 तथा 2013 में हो चुका है।” आप नेता आशुतोष ने कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त पानी तथा सस्ती बिजली के क्षेत्र में किए गए काम से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। आशुतोष यही पर नहीं रुके और उन्होंने कांग्रेस को अपने कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों की याद दिलाई। आप नेता ने कहा कांग्रेस का भ्रष्टाचार पर बात करना वैसे ही जैसे गब्बर सिंह अहिंसा का पाठ पढ़ा रहा हो।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की। माकन ने मांग की कि शुंगलू समिति की रिपोर्ट के निष्कर्षो के आधार पर इस मामले की जांच शुरू की जानी चाहिए। कांग्रेस इस मामले को विधानसभा में नहीं उठा सकती, क्योंकि उसका एक भी विधायक नहीं है। इसलिए सिर्फ प्रेसवार्ता में अपनी बात रखना पार्टी की मजबूरी है।
माकन ने कहा, “यदि केजरीवाल के पास थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।” उन्होंने कहा, “इस संबंध में एक जांच शुरू की जानी चाहिए। केजरीवाल को जांच के दौरान पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
माकन ने केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और बिना मंजूरी के आप नेताओं के विदेशी दौरे पर जनता के पैसे को बर्बाद करने का आरोप लगाया। माकन ने कहा कि उन्होंने आरटीआई के जरिए रिपोर्ट प्राप्त की है।
माकन ने यह भी कहा कि कांग्रेस समर्थक और कार्यकर्ता शुक्रवार को आप के खिलाफ दिल्ली के सभी 272 वार्डो में प्रदर्शन का आयोजन करेंगे। कार्यकर्ता शुंगलू समिति की रिपोर्ट में उजागर की गई गड़बडिय़ों को लोगों तक पहुंचाएंगे।
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा बीते साल अगस्त में दिल्ली प्रशासन में उपराज्यपाल को प्रमुखता दिए जाने के बाद तत्कालिक पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने तीन सदस्यीय शुंगलू समिति का गठन किया था। इसके अध्यक्ष पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) वी.के. शुंगलू बनाए गए।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि