मुख्य समाचार
‘दिवंगत अभिनेत्री सावित्री की बायोपिक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ देगी’
मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)| दिवंगत दिग्गज तेलुगू-तमिल अभिनेत्री सावित्री पर आधारित द्विभाषी बायोपिक दर्शकों को अभिनेत्री के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के विभिन्न चरणों को जानने का मौका देगी। तेलुगू में इसका नाम ‘महानती’ और तमिल में ‘नादिगयार थैलागम’ है।
इस बायोपिक में सावित्री के कुछ प्रतिष्ठित नाटकीय दृश्यों, गीतों और नृत्यों को भी पुनर्जीवित किया जाएगा।
सावित्री की भूमिका में कीर्ति सुरेश नजर आएंगी जबकि इस फिल्म का हिस्सा सामन्था अक्किनेनी, दलकुएर सलमान और विजय देवारकोंडा जैसे बड़े तेलुगू सितारें हैं।
देवरकोंडा बताते हैं, जिन लोगों ने मुझे फिल्म अर्जुन रेड्डी के लगभग हर फ्रेम में देखा है वे आश्चर्यचकित होंगे कि मैंने इस फिल्म में अपेक्षाकृत छोटे हिस्से को क्यों चुना। महानती एक ऐसी फिल्म है जहां सभी कलाकारों ने निर्देशक नाग अश्विन को बिना किसी तरह के विरोध के आत्मसमर्पण कर दिया था। फिल्म की नायक सावित्री है। हम सब सहायक भूमिकाएं निभा रहे हैं।
निर्माता प्रिंयका ने अपनी बहन स्वप्ना दत्त को भी इस फिल्म का हिस्सा बनाया है। वह कहती हैं कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा, पिछले 45 वर्षों से हमारे परिवार के बैनर वैजयंती मूवीस ने बड़ी-बड़ी फिल्में दी और यह वाणिज्यिक सिनेमा का पर्याय बना। हमने विभिन्न बिंदुओं पर उद्योग की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का निर्माण किया है। हमने राजमौली जैसे निर्देशकों और महेश बाबू, जूनियर एनटीआर जैसे कलाकारों को लॉन्च किया है।
प्रियंका के पिता सी अश्विनी दत्त ने वैजयंती मूवीस की शुरुआत की थी।
उन्होंने कहा, मैंने और मेरी बहन स्वप्ना दत्त ने 2015 में येवडे सुब्रमण्यम बनाई थी जो लीक से हटकर थी। यह पहली फिल्म थी जिसकी अधिकांश शूटिंग माउंट एवरेस्ट इलाके में हुई थी और इस कहानी को न केवल तेलुगू बल्कि भारतीय सिनेमा में कभी नहीं कहा गया था।
‘महानती’ के बारे में प्रियंका बताती हैं, अब अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना पर आते हैं। महानती दिवगंत अभिनेत्री सावित्री की बायोपिक है। पांच भाषाओं में 300 फिल्मों की यात्रा के दौरान उनके सामने नर्गिस या मधुबाला जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी छोटी लगती थीं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद