मुख्य समाचार
दृष्टिबाधित माता-पिता की बेटी को अपोलो में मिली नई रोशनी
नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)| नेपाल के रहने वाले एक दृष्टिबाधित दंपति ने अपनी चार महीने की बेटी को अंधेपन से बचाने के लिए भारत का रुख किया और आज उनकी बेटी देखने में सक्षम हो गई है। देख पाने में असमर्थ माता-पिता को जब पता चला कि उनकी चार माह की बेटी आंखों में ‘बाइलैटरल रेटिनोब्लास्टोमा’ है तो उन्होंने उसे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका सफल ऑपरेशन हुआ। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की पीडिएट्रिक ओंकोलॉजी एवं हीमेटोलोजी की सीनियर कन्सलटेन्ट डॉ. अमिता महाजन ने बताया, कैंसर आसानी से फैलने वाली बीमारी है, जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। रेटिनोब्लास्टोमा एक तरह का आई कैंसर हैं, जो आंख के रेटिना को प्रभावित करता है। रेटिना आंख की सबसे संवेदनशील परत है, जिसमें फोटोसेंसिटिव सेल्स होती हैं।
उन्होंने कहा, रेटिना रोशनी को लेकर ऑप्टिक नर्व की मदद से दिमाग तक सिग्नल भेजता है, तभी हम चीजों को देख पाते हैं। रेटिनोब्लास्टोमा एक दुर्लभ प्रकार का रेटिना कैंसर हैं, जो आमतौर पर बच्चों में पाया जाता है। वयस्कों में इसके मामले कम ही देखने में आते हैं। कुछ मामलों में पीडिएट्रिक रेटिनोब्लास्टोमा जानलेवा हो सकता है, हालांकि इसके सफल इलाज की संभावना 90 फीसदी होती है।
अस्पताल ने एक बयान में कहा, बच्ची संपदा के माता-पिता देख नहीं पाते हैं, जिस कारण बच्ची की आंखों में भी आनुवंशिक रूप से बीमारी आ गई। उसकी मां को भी एक तरह का आई कैंसर-रेटिनोब्लास्टोमा हो चुका था, जिसके चलते मां की नजर पूरी तरह से चली गई थी। उसके पिता, जन्म से ही देख नहीं पाते थे। मां बीमारी के बारे में जानती थी, इसीलिए वह उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची। जहां बच्ची को डॉ. अमिता महाजन की देखरेख में कीमोथेरेपी दी गई।
डॉ. अमिता ने बताया, संपदा के परिवार की कुल आय सिर्फ 5000 रुपये महीना थी। ऐसे में सैकड़ों मील दूर, दूसरे देश से बच्ची को इलाज के लिए भारत लाना उनके लिए बेहद मुश्किल था। पूरी कहानी सुनने के बाद इस परिवार को एक परोपकारी संगठन से जोड़ा गया, एडवाइजरी संस्था से बातचीत के बाद हमने परिवार को आने-जाने और यात्रा के खर्च का भारवहन करने में मदद की।
परिवार के मजबूत इरादे के चलते संपदा का इलाज सफल रहा। वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है, हालांकि अभी उसे नियमित रूप से जांच और फॉलोअप के लिए अस्पताल आना पड़ता है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
राजनीति2 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव