Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

द्रमुक प्रमुख करुणानिधि से अस्पताल में मिले राहुल गांधी

Published

on

Loading

Rahul-karunanidhiचेन्नई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अस्पताल में भर्ती द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि से मिलने यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ द्रमुक नेता जल्द अस्पताल से घर लौटेंगे। राहुल एक विशेष विमान से करुणानिधि से मिलने यहां पहुंचे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने करुणानिधि से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करुणानिधि के जल्द ठीक होने की कामना की है।

राहुल के साथ तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष तिरुनावुक्कारासर और पार्टी के अन्य नेता भी करुणानिधि का हालत जानने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान द्रमुक के कोषाध्यक्ष एम.के. स्टालिन भी मौजूद रहे। अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि करुणानिधि (92) को सांस लेने में कठिनाई, जुकाम और अपच की शिकायत के बाद गुरुवार देर रात कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों ने बताया, उनकी हालत स्थिर है। उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। करुणानिधि को इस महीने दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले पहली दिसंबर को भी उन्हें शरीर में पानी की कमी एवं आहार की समस्या के कारण भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार के बाद सात दिसंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending