Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

नडाल को नए कोच की जरूरत : मैक्नरो

Published

on

लंदन,अमेरिकी टेनिस दिग्गज जॉन मैक्नरो,टेनिस स्टार राफेल नडाल,ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन,बीबीसी

Loading

लंदन | अमेरिकी टेनिस दिग्गज जॉन मैक्नरो ने स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें अपने लिए नए कोच की नियुक्ति का सुझाव दिया है। उल्लेखनीय है कि नडाल इस समय जारी वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के दूसरे दौर से ही हारकर बाहर हो चुके हैं।

समाचार समूह बीबीसी के रेडियो चैनल बीबीसी रेडियो 5 को शुक्रवार को दिए साक्षात्कार में मैक्नरो ने कहा, “नडाल महान खिलाड़ियों में से एक हैं, वह इस खेल के सबसे कुशल खिलाड़ियों में हैं। वह अपने खेल में काफी ऊर्जा और श्रम लगाते हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि नडाल को अपने प्रशिक्षण स्टाफ में कुछ बदलाव करना होगा।” मैक्नरो ने कहा, “क्या मैं कह सकता हूं? उनके कोच टोनी के जाने का समय आ गया है।” टेनिस जगत में 70 और 80 के दशक में सक्रिय मैक्नरो तीन विंबलडन और चार अमेरिकी ओपन खिताब विजेता रहे हैं। विंबलडन में दो बार के विजेता नडाल गुरुवार को 102वीं विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जर्मनी के डस्टिन ब्राउन से दूसरे दौर के मुकाबले में 7-5, 3-6, 6-4, 6-4 से हार गए। विंबलडन में नडाल लगातार चौथे वर्ष क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने से चूक गए।

14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल अब तक अपने पूरे करियर के दौरान अपने चाचा टोनी अंकल से ही प्रशिक्षण लेते रहे हैं। मैक्नरो ने कहा, “नडाल जब छोटे थे, उस समय टोनी ने शानदार काम किया और उन्हें बताया कि बाएं हाथ से खेलना अच्छा होगा। लेकिन अब नडाल को नई रणनीति की जरूरत है।” नडाल ने हालांकि कहा है कि वह धैर्यपूर्वक अपना पूर्व स्तर हासिल करने की कोशिश करेंगे।

नडाल ने गुरुवार को मैच हारने के बाद कहा था, “मैं अपने प्रदर्शन में दिन ब दिन और टूनार्मेंट दर टूनार्मेंट के हिसाब से सुधार लाना चाहूंगा। कुछ समय बाद हम देखेंगे कि कहां तक पहुंचा, कहां तक पहुंच सकता हूं और कहां तक नहीं पहुंच सकता। अगरे अगले दो वर्षों तक ऐसा ही चलता रहा, फिर हम कुछ और सोचेंगे।”

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending