IANS News
नदियों में गाद प्रबंधन की राष्ट्रीय नीति बने : सुशील मोदी
पटना, 22 मार्च (आईएएनएस)| बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां गुरुवार को कहा कि नदियों में गाद प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की पहल पर भारत सरकार ने गाद समस्या के अध्ययन के लिए एक समिति का गठन किया है।
पटना में जलसंसाधन विभाग द्वारा गंगा समेत नदियों में गाद की समस्या पर आयोजित सम्मेलन के उद्धघाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की गरीबी, पिछड़ेपन और पलायन का मुख्य कारण हर साल आने वाली बाढ़ है। गाद के कारण बाढ़ का फैलाव क्षेत्र बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल बाढ़ से राहत व बचाव कार्य पर सरकार को काफी धन खर्च करना पड़ता है, जिससे विकास के अन्य कार्य प्रभावित होते हैं।
मोदी ने कहा, हाल के वर्षो में बिहार की सभी नदियों में गाद का काफी जमाव हुआ है। बूढ़ी गंडक को छोड़कर कर बिहार की सभी नदियों का उद्गम नेपाल है। हाल के दिनों में नेपाल में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हुई है जिसके कारण बरसात के दिनों में वहां से आने वाली नदियां अपने साथ काफी मात्रा में गाद लेकर आती हैं और बिहार के समतल इलाके में उसे छोड़ देती हैं।
उन्होंने कहा कि नदियों में जगह-जगह 15-20 फीट तक के टीले बन जाते हैं, जिससे नदियों का जलप्रवाह बाधित होता है। इस कारण नदियां अपना रास्ता बदल रही है और नए-नए क्षेत्रों में बाढ़ से परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जलवायु बदलाव के कारण भी कई तरह की परेशानियां पैदा हुई है। पिछले साल एक महीने में जितनी बारिश होती है उतनी तीन दिनों में अररिया और किशनगंज के इलाके में हुई जिससे वहां के लोगों को बाढ़ की भारी तबाही झेलनी पड़ी।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन