Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

“नहीं चाहिए कोख में पल रही देशद्रोही की निशानी’’

Published

on

Loading

मेरठ। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूस मोहम्मद एजाज उर्फ मोहम्मद कलाम की गर्भवती पत्नी आस्मां ने कहा है कि वह अपने पेट में पलने वाले बच्चे को कतई नहीं पालेगी। आसमां का कहना है कि वह अपने कोख में पल रहे देशद्रोही की निशानी नहीं चाहती है।

एजाज को 27 नवम्बर 2015 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र से पकड़ा गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद 8 माह से प्रेग्नेंट वाइफ आसमां ने कहा, “जिसके पैदा होने से पहले हजारों सपने बुन लिए। उस बच्चे को मैं अपना नाम नहीं दूंगी। मैं उस बच्चे को जन्म दूंगी, लेकिन उसके बाद उससे ताउम्र मुंह फेर लूंगी, क्योंकि उसकी रगों में एक गद्दार का खून दौड़ रहा होगा।’’

आस्मां की इस घोषणा के बाद प्रोबेशन विभाग ने पेशकश की है कि ऐसी स्थिति में बच्चे का पालन पोषण विभाग द्वारा किया जायेगा क्योंकि भारत में पैदा होने के कारण वह बच्चा भारत का नागरिक होगा।

उल्लेखनीय है कि आस्मां बिहार के आरा की निवासी है। आसमां की पहली शादी बिहार में ही पेरहाप नाम के गांव में हुई थी। पति द्वारा छोड़े जाने के बाद उसके गरीब पिता परेशान रहते थे। पिता का कहना है कि तीन साल पहले एक रिश्तेदार के कहने पर बिना छानबीन किए ही बेटी का निकाह एजाज से कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उनका दामाद हमें मोहरा बनाकर हमारे ही मुल्क से गद्दारी करने आया था।

आसमां ने कहा कि उसके गर्भ में आठ माह का बच्चा पल रहा है। मैं उसे जन्म तो जरूर दूंगी, पर पिता का नाम नहीं दूंगी। पैदा होने वाले बच्चे से मुंह मोड़ने की बात करने वाली आसमां ने कहा कि उसे ताउम्र इस निकाह का दुख रहेगा।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending