मुख्य समाचार
नाईजीरियाई महिला के एडीनोमायोसिस की सफल शल्य चिकित्सा
नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)| नाइजीरियाई महिला ब्लेसिंग (26) की गर्भाशय से जुड़ी दिक्कत एडीनोमायोसिस की सफल शल्य चिकित्सा से उन्हें एक नया जीवन मिला है। इस शल्य चिकित्सा को बीएलके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के स्त्री व प्रसूति रोग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कनसाल व उनकी टीम ने अंजाम दिया। आम तौर पर एडीनोमायोसिस को गर्भाशय हटाकर ठीक कर दिया जाता है। ब्लेसिंग को इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए उनकी एक पारिवारिक दोस्त ने हाई-एंड प्रक्रिया से भारत में इलाज कराने की सलाह दी थी। इसके लिए उन्होंने बीएलके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से संपर्क किया, जहां ओसाडा प्रक्रिया के साथ एक सफल शल्य चिकित्सा कराई गई।
ओसाडा प्रक्रिया से उनके गर्भाशय को बचाया गया, जिससे वह भविष्य में गर्भधारण कर सकेंगी। ब्लेसिंग इस रोग से 12 सालों से पीड़ित थीं और इसका इलाज करा रही थीं। वह हमेशा दर्द में रहती थी और सीधे बैठ भी नहीं पाती थीं जो उनकी रीढ़ की हड्डी को गंभीर रूप से प्रभावित करता था।
ओसाडा प्रक्रिया एडीनोमायोसिस से पीड़ित महिलाओं को एक उम्मीद देती, क्योंकि यह डिस्मेनोरिया, मीनोरहेगिया को काफी हद तक कम करता है और यह भविष्य में गर्भाधान में मददगार होती है।
बीएलके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के स्त्री व प्रसूति रोग के वरिष्ठ विशेषज्ञ व विभाग के प्रमुख डॉ. दिनेश कनसाल की निगरानी में ब्लेसिंग को भर्ती किया गया। निदान में उनमें लगभग 28 हफ्ते के गर्भ के आकार वाला बड़ा एडीनोमायोसिस पाया गया। उन्हें हिस्टरेक्टमी सहित, इलाज के हर संभव तरीकों के बारे में समझा गया, जो बीमारी से उन्हें ठीक कर देता। लेकिन, चूंकि उन्हें अपना गर्भाशय भी बचाना था, ऐसे में, उन्हें ओसाडा प्रक्रिया और उससे जुड़े जोखिमों के बारे में बताया गया।
डॉ. दिनेश कनसाल के नेतृत्व में अनुभवी सर्जनों की टीम ने हाई-एंड ओसाडा प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस प्रक्रिया के बाद, ब्लेसिंग को सामान्य रूप से माहवारी होने लगी है और वह भविष्य में एक सेहतमंद बच्चे को भी जन्म दे पाएगी।
डॉ. दिनेश कनसाल ने कहा कि एडीनोमायोसिस गर्भाशय में आने वाली मांसलता है जिसे आम तौर पर हिस्टरेक्टमी से ठीक कर दिया जाता है, लेकिन अगर मरीज युवा हो और उसने अपना परिवार पूरा न किया हो तो इसे ऑपरेशन न कर पाने योग्य समझ लिया जाता है। तब हम भावी गभार्धान के लिए गर्भाशय को सुरक्षित रखने के तरीके को खोजते हैं और मरीजों को फिर भी लक्षणात्मक आराम देते हैं। चूंकि ओसाडा में गर्भाशय को हटाए बिना ही इस स्थिति का इलाज करने में सफलता दिखाई गई है, इसलिए इस मामले में यह हमारा पसंदीदा चुनाव था।
ऑपरेशन के बाद ब्लेसिंग पांच दिनों में ही अच्छे से रिकवर हो गईं और संतोषजनक आम स्थिति में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस सफल शल्य चिकित्सा के लिए उन्होंने डॉ. दिनेश कनसाल व उनकी टीम का आभार जताया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
राजनीति3 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो