Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

निर्यात में इजाफा होने से फोर्ड इंडिया की बिक्री बढ़ी

Published

on

चेन्नई,कार निर्माता कंपनी 'फोर्ड इंडिया',फोर्ड इंडिया के बिक्री एवं सेवा विभाग

Loading

चेन्नई | कार निर्माता कंपनी ‘फोर्ड इंडिया’ ने अप्रैल 2015 में कुल 14,215 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी के निर्यात में इजाफा होने की वजह से बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुतातबिक, कंपनी ने अप्रैल 2014 में 13,297 की तुलना में अप्रैल 2015 में 14,215 वाहन बेचे हैं।

फोर्ड इंडिया के मुताबिक, अप्रैल महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री घट कर 4,931 रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,651 रही थी, जबकि कंपनी का निर्यात बढ़कर अप्रैल 2014 में 6,646 वाहन की तुलना में इस बार 9,284 वाहन रहा है। फोर्ड इंडिया के बिक्री एवं सेवा विभाग के कार्यकारी निदेशक अनुराग मेहरोत्रा के मुताबिक, “देश का मौजूदा आर्थिक परिवेश अभी मिला-जुला है। हालांकि महंगाई से राहत मिली है, लेकिन कमजोर मानसून, उच्च ब्याज दरों से आगामी महीनों में वाहन बिक्री पर दबाव पड़ सकता है।” उन्होंने कहा, “हमें 2015 की अंतिम तिमाही में मांग में सुधार होने की उम्मीद है। हमारी अगले 12 से 15 महीनों में तीन नए उत्पाद पेश करने की योजना है।”

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending