Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल के बैंकर दोहरे नुकसान को लेकर आशंकित

Published

on

काठमांडू,नेपाल,विनाशकारी भूकंप, बैंकर और वित्तीय संस्थान,एनआरबी,ऋणों,जमींदोज

Loading

काठमांडू | नेपाल में विनाशकारी भूकंप के बाद यहां के स्थानीय बैंकर और वित्तीय संस्थान (बीएफआई) खासे परेशान हैं। उन्होंने जमीनों और घरों पर दिए गए ऋणों की वसूली पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मंगलवार को मीडिया रपटों से यह जानकारी प्राप्त हुई। समाचार चैनल ‘कांतिपुर न्यूज’ के मुताबिक, नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि बीएफआई के सभी ऋण मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले आठ महीनों में वितरित किए गए हैं। ये ऋण जमीनों और इमारतों पर दिए गए।

जमीनों और इमारतों पर दिया गए इस ऋण की राशि 769 अरब नेपाली रुपये यानी लगभग सात अरब डॉलर है। बैंकरों का कहना है कि इस विनाशकारी भूकंप ने ऋणों का भुगतान करने की लोगों की क्षमता को बुरी तरह से प्रभावित किया है। क्योंकि इससे उनकी संपत्तियों से आय पर दबाव पड़ा है। लुंबिनी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोवन देव पंत ने कहा, “ऐसे बहुत लोग थे, जो फ्लैट किराए पर देकर, उनसे पैसा कमाते थे। इससे उनकी आय के स्रोत पर आघात हुआ है। अब बड़ा सवाल यह है कि वे किस तरह से अपने ऋणों का भुगतान करेंगे।” गृह मंत्रालय के मुताबिक, भूकंप में कुल 191,058 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं और 175,162 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुल 10,744 सरकारी इमारतें जमींदोज हो गई हैं और 14,741 आंशिक रूप से क्षति हुई हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया में बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर चीन के युवा खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में एक टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर ही बैडमिंटन खेलते हुए चीन के एक युवा खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना पर भारतीय बैडम‍िंटन स्टार पीवी सिंधु भी दुखी नजर आई।

बता दें कि चीन के 17 साल के बैडम‍िंटन ख‍िलाड़ी झांग झिजी की कोर्ट में हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना रव‍िवार देर रात की है। झांग झिजी ने किंडरगार्टन में बैडमिंटन खेलना शुरू किया और पिछले साल चीन की नेशनल यूथ टीम में शामिल किया गया। इंडोनेशिया (जकार्ता) में एक टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी पहले बेहोश हुआ और फिर उसे हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद इस युवा ख‍िलाड़ी को वेन्यू पर ही इलाज दिया गया लेकिन हलचल न दिखते हुए फिर उनको एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात में उनकी मौत हो गई। इस ख‍िलाड़ी की मौत के बाद भारतीय बैडम‍िंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक पोस्ट ल‍िखा है। स‍िंधू ने X पर ल‍िखा- जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से युवा बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झ‍िजी के निधन की खबर बेहद दुख है, मैं इस दुखद समय में झांग के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। आज दुनिया ने एक असाधारण प्रतिभा खो दी है।

Continue Reading

Trending