अन्तर्राष्ट्रीय
नेपाल में भूकम्प से भारी तबाही, 500 लोगों की मौत की पुष्टि
काठमांडू| नेपाल में शनिवार को आए तेज भूकंप के बाद राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में तबाही का मंजर है। देश में आए इस भीषण भूकंप में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। दिल्ली में नेपाल उच्चायोग मिशन के उप प्रमुख कृष्ण प्रसाद ढाकाल ने कहा कि पूरे नेपाल में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, “हम सही संख्या पता करने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि एक आधिकारिक दौरे पर थाईलैंड गए नेपाल के प्रधानमंत्री यात्रा को बीच में समाप्त कर तत्काल स्वदेश लौट रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराने काठमांडू के हनमनढोका इलाका भूकंप में बुरी तरह तबाह हुआ है। इलाके में कई भवन और इमारतें ढह जाने से मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। काठमांडू में नौ मंजिली इमारत भी ढह गई है। ट्विटर पर क्षतिग्रस्त इमारतों की तस्वीरें साझा की गई हैं। जहां कभी इमारतें हुआ करती थीं, वहां अब मलबों के ढेर नजर आ रहे हैं। तेज भूकंप की वजह से दर्शनीय स्थल पोखरा में 10 लोगों की मौत हो गई। नेपाल में मशहूर धारहार मीनार के गिरने की भी खबर है। जिसमें करीब 400 लोग फंसे हुए हैं। जनकपुर में भी जानकी मंदिर को नुकसान पहुंचा है। इस मंदिर के साथ ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। नेपाल के गृहमंत्री ने कहा कि देश में 110 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।
अधिकारियों ने कहा है कि वे स्थिति का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि भूकंप के आधे घंटे बाद तक भी आफ्टशॉक जारी रहे। बताया जा रहा है कि नेपाल में भूकम्प में आठ झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप से भारी नुकसान और कई लोगों के मरने की खबर मिल रही है। हालांकि आधिकारिक रूप से केवल एक नागरिक की मौत की पुष्टि हुई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 दर्ज की गई।
नेपाल की मदद के लिए भारत ने एनडीआरएफ की चार टीमों को नेपाल भेजने का फैसला किया है और इन टीमों को रवाना भी कर दिया गया है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल के पीएम से फोन पर वार्ता की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भारतीय वायुसेना के एक विमान को भी तैयार रखा गया है।
ट्विटर पर जारी तस्वीरों में नेपाल में कई भवन पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और उस स्थान पर मलबे का ढेर है, जहां कभी इमारत हुआ करती थी। एक पक्की सड़क पर खूब लंबी और बड़ी-सी दरार बन गई है। प्रारंभिक खबरों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई, जिससे लामजुंग में संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। भूकंप का केंद्र लामजुंग में पाया गया है।
वहीं नेपाल में राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास परिसर में एक पुरानी इमारत के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। काठमांडू में कार्यरत एक पत्रकार ने बताया कि मृतक नेपाली नागरिक है। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल का लामजुंग रहा। लामजुंग जिला काठमांडू से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर है। चीन ने तो कहा है कि भूकंप की तीव्रता 8.1 थी।
नेपाल में शनिवार को आए तेज भूकंप की वजह से दर्शनीय स्थल पोखरा में 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता कमल सिंह बान ने बताया कि उन्हें पोखरा इलाके में 10 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। नेपाल के ग्रामीण और दूरवर्ती इलाकों में संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिसके कारण लोग एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। जहां पहुंच पाना संभव है, वहां सेना भेजने की कोशिश की जा रही है।
IANS News
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार