अन्तर्राष्ट्रीय
न्यूजीलैंड में सिख नागरिक ने की भेदभाव की शिकायत
वेलिंग्टन| न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में एक युवक ने धार्मिक भेदभाव की शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि सिर पर पगड़ी बांधने के कारण उसे क्लब में प्रवेश नहीं करने दिया गया। ‘स्टफ’ के अनुसार, गुरप्रीत सिंह और उनके साथियों को मंगलवार को मैनुरेवा कॉस्मोपॉलिटन क्लब में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने बुधवार को मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई।
गुरप्रीत से कहा गया कि वह क्लबभेदभावके नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसमें पगड़ी पहनकर आने का प्रावधान नहीं है। इसके बाद गुरप्रीत ने कर्मचारियों को बताया कि यह पगड़ी उनकी धार्मिक आस्था से जुड़ा है और इसलिए वह इसे हटा नहीं सकते।
क्लब के अध्यक्ष जॉन स्टीवन्स ने कहा कि नियम धार्मिक भेदभाव को लेकर नहीं हैं। इसका मकसद टोपी, हुड या सिर पर कुछ और पहन कर आने वालों को रोकना है।
हालांकि कंपनी में इस नियम पर पांच साल पहले चर्चा हुई थी। इसके बाद मतदान भी कराए गए थे, जिसमें सदस्यों ने सर्वसम्मति से नियम को बनाए रखने के पक्ष में वोट डाला था।
यह पहली बार नहीं है जब क्लब के नियम पर धार्मिक समूह ने आपत्ति जताई हो। 2009 में एक अन्य सिख व्यक्ति करनैल सिंह को भी इसी कारण क्लब में जाने से रोक दिया गया था।
इधर, प्रधानमंत्री जॉन की ने इसे बेहद निराशाजनक घटना करार दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता था कि हम सांस्कृतिक रूप से काफी विचारवान समाज से ताल्लुक रखते हैं। लोग धार्मिक आस्था के कारण पगड़ी पहनते हैं और मुझे लगता है कि हमें उन सभी को इसमें शामिल करने की कोशिश करनी चाहिए।”
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन9 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल