नेशनल
पत्रकार विनोद वर्मा पर रंगदारी वसूलने का आरोप : आईजी
रायपुर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी के पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रदीप गुप्ता और पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गिरफ्तार किए गए पत्रकार विनोद वर्मा पर दूसरे के मोबाइल पर रंगदारी वसूलने का आरोप है।
आईजी गुप्ता ने कहा कि विनोद वर्मा ने रंगदारी वसूलने के लिए पंडरी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि रायपुर की स्टेट कॉलोनी निवासी प्रकाश बजाज ने पुलिस को बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के फोन नंबर पर कुछ दिन पहले धमकी देकर रुपये मांग रहा था। इस संबंध में बजाज ने 26 अक्टूबर को थाना पंडरी में प्रथम सूचना दी। उन्होंने कहा कि फोन पर कहा गया, मेरे पास तुम्हारे आकाओं का अश्लील वीडियो है, जिसका सीडी बनाकर मैं बंटवा दूंगा। अगर तुम और तुम्हारे आका चाहते हो कि मैं ऐसा न करूं, तो मुझसे मिलो और मेरे बताए मुताबिक रुपये मुझे दे दो।
बजाज ने पुलिस को बताया कि पहले तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए रिपोर्ट नहीं की थी, लेकिन 26 अक्टूबर की दोपहर में फिर फोन पर धमकी दी गई। उस व्यक्ति ने कहा, तुम्हे मेरी बात समझ में नहीं आ रही है, इस समय लाजपत मार्केट में सुपरटोन डिजिटल शॉप में तुम्हारे आकाओं के अश्लील वीडियो की सीडी बन रही है। कल दिल्ली और रायपुर में सीडी बंटेगी और तुम्हारे आकाओं की इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी। अगर आप अभी भी रोकना चाहते हो, तो मुझसे मिल लो और मुझे मेरे बताए अनुसार पैसे दे दो।
आईजी ने कहा कि चेन स्नैचिंग के मामले में जांच के लिए टीम पहले से ही दिल्ली में मौजूद थी। इसी टीम को इस मामले की जांच करने के लिए कहा गया। दिल्ली में मौजूद टीम मामाले की जांच करते हुए पत्रकार विनोद वर्मा तक पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद पुलिस की मदद से 500 सीडी, लैपटॉप, पेनड्राइव व नकदी जब्त की गई। बताया गया कि सीडी राइट करने वाले दुकान का पुलिस को पता चला। दुकानदार के पास से मिले मोबाइल नंबर और पते के आधार पर पुलिस की टीम गाजियाबाद के इंदरापुरम पहुंची, फिर विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई।
पत्रकार की गिरफ्तारी से यहां की राजनीति भी गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि यह मामला एक मंत्री से जुड़ा हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई की बघेल ने निंदा की है और मामले की जांच की मांग की है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ