प्रादेशिक
मेरठ : कर्ज में डूबे परिवार के 5 सदस्यों ने की खुदकुशी
मेरठ। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र के रघुकुलविहार कालोनी के पास गुप्ता कोलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक साथ पांच लोगों की मौत से हडक़ंप मच गया। आईजी व एसएसपी मेरठ ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
मौके से पुलिस को चार पन्ने का अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें इस सामूहिक आत्महत्या का कारण कर्ज का बोझ होना बताया गया। पुलिस के मुताबिक, थाना टीपीनगर क्षेत्र के रघुकुलविहार कालोनी के पास गुप्ता कालोनी में रहने वाले मोहन अरोड़ा (70) और उनका बेटा विनीत अरोड़ा (40) स्पेयर पार्टस का कारोबार करते हैं। रोज की तरह जब परिवार सुबह नहीं दिखा तो आसपास के लोगों ने घंटी बजाना शुरू किया। इसके बाद भी कोई हरकत न होने पर झांककर देखा तो अंदर कमरे में मोहन अरोड़ा बेड पर गिरे पड़े थे।
अनहोनी की आंशका देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो मोहन अरोड़ा मृत पड़े थे। अंदर जाकर देखा जाल से व्यापारी विनीत अरोड़ा, उसकी पत्नी पूजा अरोड़ा (38), मां कृष्णा अरोड़ा (65 )और विनीत का 13 साल का बेटा अभिषेक झूल रहे थे।
इन सभी ने फांसी पर लटकने से पहले अपने हाथ की नस भी काटी थी। घर में फर्श पर चारों ओर खून फैला पड़ा है। पुलिस ने शवों को उतारा और कार्यवाही में जुट गई। आईजी के बाद एसएसपी जे रविंद्र गौड़ भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शवों के पास अंग्रेजी में लिखा चार पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में परिवार के सदस्यों ने देनदारी व लेनदारी समेत सभी जिंदगी के पहलुओं के बारे में लिखा है। पूरे परिवार ने आत्महत्या करने से पहले घर में हवन-पूजन किया था।
आईजी अजय आनंद ने बताया कि मामला सामूहिक आत्महत्या से जुड़ा है। वह भी मौत का कारण कर्जा होना बता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद पूरी कालोनी सदमे में है।
उत्तर प्रदेश
ताजमहल घूमने आए दंपति का कुत्ता गायब, ढूढ़ने वाले को मिलेगा 30 हजार रुपये
आगरा। उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम के रहने वाले एक दंपति ताजमहल घूमने के लिए आगरा आए थे. वे अपने साथ एक पालतू पेट्स लेकर आए थे. जब वह फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने गए तो उन्हें पता चला कि होटल से उनका प्यारा डॉगी कहीं लापता हो गया है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने डॉगी की तलाश के लिए वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया.
उन्होंने डॉगी खोजन वाले को 20,000 रुपए इनाम देने का ऐलान किया है.दंपति ने डॉग की गुमशुदगी को लेकर शहर में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में डॉग की फोटो भी लगी है और साथ में उसे वापस लाने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. दंपति गुरुग्राम से आगरा घूमने आए थे. इस दौरान वह अपने साथ डॉग का एक जोड़ा भी लेकर आए थे.
होटल से गायब हुआ डॉग
जानकारी के अनुसार, पर्यटक दंपति 1 नवंबर को आगरा पहुंचा और ताज व्यू होटल में स्टे किया था. अगले दिन फतेहपुर सीकरी घूमने के दौरान होटल से फोन आया कि उनकी एक फीमेल डॉग गायब हो गई है. इसके बाद वे तुरंत फतेहपुर सीकरी से आगरा लौटे और डॉग की खोजबीन में जुट गए.
इस नंबर पर दे जानकारी
घोष ने कहा कि फीमेल डॉग उनके परिवार के सदस्य की तरह थी और पिछले 10 सालों से उनके साथ रह रही थी तथा वे जहां भी जाते थे, दोनों कुत्तों को साथ ले जाते थे। उन्होंने कहा, ”मैं आगरा के लोगों से अपील करता हूं कि अगर किसी को भी मेरी फीमेल डॉग दिखे तो कृपया हमसे मोबाइल नंबर 7838899124 पर या ताज सुरक्षा थाने में संपर्क करे। जो हमारा कुत्ता वापस लाएगा उसे 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।”
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल