Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पुणे की यरवदा जेल में कैदियों की संख्या क्षमता से ज्यादा : एनसीडब्ल्यू

Published

on

Loading

पुणे, 3 मई (आईएएनएस)| पुणे के यरवदा केंद्रीय कारागार में कैदियों की संख्या यहां की क्षमता से दोगुनी है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने गुरुवार को जेल में निरीक्षण के बाद यह जानकारी दी।

एनसीडब्ल्यू के अनुसार, जेल में महिला कैदियों की कुल क्षमता 126 है, जबकि यहां 282 महिला कैदी हैं।

आयोग के सदस्य आलोक रावत ने कहा, इनमें से 164 महिला कैदी दोषी हैं और 118 पर मुकदमा चल रहा है। यहां पर एक विदेशी महिला कैदी भी है जबकि 10 बच्चे अपनी मां के साथ रह रहे हैं।

यह निरीक्षण यहां पर विभिन्न आयामों की जांच और मूल्यांकन करने के लिए किया गया था, जिसमें क्षमता से ज्यादा कैदियों की संख्या, कानूनी मदद की उपलब्धता, कौशल विकास और प्रशिक्षण जैसी पुनर्वास योजनाएं, महिला कैदियों की कानूनी जागरूकता, महिला कैदियों के बच्चे को दी गई समुचित सुविधा के बारे में जानकारी इकट्ठी की गई।

एनसीडब्ल्यू ने अपने बयान में कहा, जेल प्रशासन कैदियों के जीवनस्तर को सुधारने और उनके पुनर्वास के लिए कौशल प्रशिक्षण दिए जाने की योजनाओं में कई एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसके अलावा कैदियों को पारंपरिक इंब्राइडरी कौशल प्रशिक्षण, घरेलू उपकरणों को मरम्मत करने जैसे नए प्रशिक्षण भी दिए जाने में जेल प्रशासन एनजीओ के प्रयास में मदद कर रहा है।

आयोग ने कहा कि कैदियों को दी जानी वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे स्थानों की मरम्मत और स्वच्छता सुविधाओं में आधुनिकीकरण में भी सुधार हुआ है।

बयान के अनुसार, कैदियों को सौर ऊर्जा के जरिए दिए जाने वाला गर्म पानी भी संचालित है और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति भी अच्छी है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending