मुख्य समाचार
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने लगाया एकेएफआई में भ्रष्टाचार का आरोप
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)| अजुर्न अवार्ड विजेता व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी महिपाल सिंह, एस. राजरातिनाम और वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को भारतीय एमेच्योर कबड्ड़ी फेडरेशन (एकेएफआई) पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इन सभी का कहना है कि जर्नादन गहलोत और उनका परिवार पूरी तरह से महासंघ पर कब्जा किए बैठा है और अदालत के आदेश को भी मानने से इनकार कर रहा है। उन्होंने साथ ही महासंघ में फर्जी सर्टिफिकेट बांटकर लोगों को सरकारी मदद मुहैया कराने का आरोप भी लगाया है।
गहलोत पूर्व में एकेएफआई के अध्यक्ष थे। उनके बाद उनकी पत्नी मृदुला गहलोत इसकी अध्यक्ष बनीं। अब उनके बेटे तेज प्रताप राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष हैं।
वीरेंद्र कुमार ने कहा, लोगों को फर्जी सर्टिफिकेट बांटे जा रहे हैं और सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। जब मैंने इस बात को उठाया तो मुझे दरकिनार कर दिया गया।
इस मौके पर मौजूद सर्वोच्च न्यायालय के वकील और कानूनी सलाहकार भारत नागर ने कहा, महासंघ की प्रबंध समिति में किसी भी पद के लिए कभी भी चुनाव नहीं हुए और पदाधिकारियों का चुनाव हमेशा से निर्विरोध हुआ है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 30 जनवरी 2018 को हुई सुनवाई में भी इस बात पर सवाल किया था जिसे पदधाकारियों ने माना था कि महासंघ के चुनाव निर्विरोध हो रहे हैं।
अदालत ने इसे लेकर एक वकील नियुक्त किया था जो आने वाली 16 तरीख पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी महिपाल सिंह ने कहा, एक ऐसा रैकेट चल रहा जो लोगों से 40-50 लाख रुपये लेकर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने दे रहा है और जब टीम अच्छा प्रदर्शन कर लौटती है तो उन्हें सरकार से एक-दो करोड़ रुपये की मदद मिल जाती है।
महिपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर से भी बात की है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री से उन्होंने इस मामले में एडहॉक समिति के गठन की बात भी की है।
महिपाल ने कहा, मैंने इस संबंध में खेल मंत्री को पत्र भी लिखा है और उनसे मुलाकात भी की है। उनका कहना है कि यह मामला अदालत में लंबित है, इस कारण वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
राजनीति2 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो