नेशनल
प्रधानमंत्री के लिए यह परीक्षा की घड़ी : बाबरिया
भोपाल, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का व्यापार एक साल में कथित तौर पर 16000 गुना हो जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए परीक्षा की घड़ी है, उन्हें मित्रता व दलगत राजनीति और सत्यता व नैतिकता में से एक को चुनना है। प्रभारी बनने के बाद पहली बार राज्य के प्रवास पर आए बाबरिया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ मगर जो अब सामने आया है, उससे पता चलता है कि उनके दल के अध्यक्ष के आंगन से ही गड़बड़ियां सामने आ रही हैं।
उन्होंने आगे कहा, देश ‘विकास की जय’ की प्रतीक्षा कर रहा था, मगर यकायक ‘जय का विकास’ हो गया। टेंपल इंटरप्राइजेज, जो अमित शाह की पत्नी, पुत्रवधू व पुत्र जय शाह की कंपनी है, ऐसा क्या व्यापार करती थी, जिसका एक साल के भीतर कारोबार 16000 गुना बढ़ गया। यह एक बड़ा सवाल है।
बाबरिया ने जय शाह की कंपनी की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, जो कंपनी घाटे में चल रही हो और अचानक उसका कारोबार 16000 गुना हो जाए, यह समझ से परे है। इस पर आयकर विभाग को भी ध्यान देना चाहिए था कि बंद होने की कगार पर पहुंची कंपनी अचानक इतने मुनाफे में कैसे आ गई।
उन्होंने कहा, जय शाह की कंपनी का कार्यालय एक कमरे का था और उसका किराया 80 लाख रुपये दिखाया गया, आखिर उसमें ऐसा क्या था, जो इतना किराया बताया गया है? इस कंपनी के खातों में विदेशों से 51 करोड़ रुपये आए हैं। अमित शाह को बताना चाहिए कि विदेशों से यह राशि कैसे आई, मजे की बात यह है कि इस पर सरकारी एजेंसियों के कान खड़े नहीं हुए। किसी सामान्य व्यक्ति के खाते में इतनी राशि आती तो सभी एजेंसियां उसका जीना हराम कर देती।
बावरिया ने ऐसे लोगों द्वारा जय शाह की कंपनी को कर्ज दिए जाने का जिक्र किया, जो सोहराबुद्दीन व कौसर जहां मामले के आरोपी रहे हैं।
उन्होंने कहा, इसके अलावा मध्यप्रदेश सरकार ने जय शाह की कंपनी को बिजली क्षेत्र का कोई अनुभव न होते हुए भी रतलाम में पवन चक्की लगाने के लिए जमीन दे दी और इसमें जय शाह ने 15 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा के अध्यक्षों और आर्थिक गड़बड़ियों के आरोपों का चोली-दामन का साथ रहा है। तीन भाजपा अध्यक्षों को संदेह के घेरे में आने पर पद छोड़ना पड़ा था। अमित शाह के बेटे की कंपनी तो सीधे तौर पर गड़बड़ियों से जुड़ी है, लिहाजा उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
बावरिया ने कहा, देश देख रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी क्या करते हैं, मित्रता को चुनते हैं या नैतिकता को। वह बगैर देरी किए इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और शाह से इस्तीफा लें।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर