अन्तर्राष्ट्रीय
फिर फिसले डोनाल्ड ट्रंप, ‘जर्नलिस्ट’ से खुलेआम करने लगे फ्लर्ट
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महिलाओं से अपने बर्ताव को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी मामला चौंकाने वाला है। व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने एक महिला पत्रकार के साथ ऐसे फ्लर्ट किया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। यही नहीं उन्होंने कुछ अन्य पत्रकारों के सामने एक महिला रिपोर्टर की जमकर तारीफ की। ट्रंप इस महिला रिपोर्टर की मुस्कान पर इस कदर फिदा हुए कि उसकी तारीफ किए बिना नहीं रुक पाए।
ट्रंप ने मंगलवार (27 जून) को लियो वराडकर को आयरलैंड का पीएम चुने जाने पर बधाई देने के लिए फोन किया। इस दौरान कुछ पत्रकारों को भी फोन कॉल को कवर करने इजाजत दी गई। सब कुछ पूर्व नियोजित ढंग से चल रहा था कि ट्रंप की नजर एक महिला पत्रकार पर पड़ गई। वह आयरिश पत्रकार कैट्रिओना पेरी थीं।
ट्रंप ने पेरी को अपने पास बुलाया और कहा, ‘आप कहां से हो। आप यहां आईये। यहां आइये।’ ट्रंप ने महिला पत्रकार से पूछा कि वह कहां से है और किस संस्था में काम करती है। पत्रकार ने बताया कि उसका नाम कैट्रिओना पेरी है और आरटीई न्यूज से है।
इसके बाद ट्रंप ने आयरिश पीएम से फोन पर कहा, “इनकी मुस्कुराहट अच्छी है और मैं शर्त लगा सकता हूं कि यह आपसे अच्छे से पेश आती होंगी।”
ट्रंप द्वारा खुलेआम इस तरह फ्लर्ट किए जाने के बाद पेरी मुस्कराई और इस हैरत भरे पल को ट्विटर पर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि यह उनके लिए एक विचित्र पल था।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल1 hour ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 hour ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश