Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फिलिप्स दिवाली पर लाया सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| इस दिवाली बाजार में एक ऐसा एलईडी डाउनलाइटर आया है, जिसे छत से लगाने या बदलने में किसी प्रकार की टूट-फूट की झंझट नहीं होगी, क्योंकि इसमें क्लिप की जगह चूड़ी लगाई गई है। इसे सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर कहा जाता है। मतलब यह सीलिंग सिक्योर यानी छत की सुरक्षा सुनिश्चत करता है। विश्व की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फिलिप्स ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए फिलिप्स सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर लांच किया है। उत्तर भारत के प्रमुख नगरों में फिलिप्स सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर उपलब्ध है।

फिलिप्स लाइटिंग कंपनी सिग्निफाई के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुकांतो ऐच ने कहा कि भारत में ऐसे डाउनलाइटर की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी, जिससे छत को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

उन्होंने कहा, “हमारी कंपनी इस दिशा में काफी समय से इस दिशा में शोध कर रही थी। हमारी ग्राहक हितैषी सोच का ही नतीजा है कि इस नए प्रोडक्ट से छत की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसमें क्लिप की जगह चूड़ी का उपयोग किया गया है जिससे एलईडी बदलने में कोई परेशानी नहीं आएगी।”

सुकांतो ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बहरहाल घरों में लगाने के फिलिप्स सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर लांच किया गया, लेकिन बाद दफ्तरों के लिए इसका इस्तेमाल करने पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “इस डाउनलाइटर का डिजाइन इस ढंग से किया गया है कि कोई इसका नकल नहीं कर सकता है क्योंकि हमने इसका पेटेंट करवा रखा है और इस समय बाजार में यह अपने तरह का पहला प्रोडक्ट है। आगे भी इसमें हमारी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं रहेगी।”

सुकांतो ने कहा, “बहरहाल उत्तर भारत के बाजारों में इसे उतारा गया है, लेकिन धीरे-धीरे देश के अन्य भागों में भी इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, भारत के अलावा एशिया और अफ्रीका के देशों के बाजारों में भी हमारे इस उत्पाद की मांग आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती है।”

उन्होंने कहा, “यह दिवाली पर हमारे ग्राहकों के लिए नई पेशकश है, क्योंकि यह सजावट के लिहाज से भी अच्छा है और कई रंगों में उपलब्ध है। उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे। आगे ग्राहकों का जो सुझाव होगा उसपर हम अमल करेंगे।”

उन्होंने कहा कि इससे पहले फिलिप्स के टी-बल्ब को ग्राहकों ने काफी सराहा, जिसकी आज भी बाजार में काफी मांग है।

सुकांतो ने कहा, “फिलिप्स पिछले 90 साल से भारत में है और हर घर में फिलिप्स के लाइटिंग के उपकरण की खास पहचान बन चुकी है, क्योंकि हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बनाए रखते हैं। लाइटिंग के क्षेत्र में हम आज भी भारत में नंबर वन है और नए उत्पाद में हमारी किसी से स्पर्धा नहीं है।”

उन्होंने बताया कि फिलिप्स सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर को छत में लगाना आसान है। साथ ही इसमें, बदलने वाला एलईडी काट्रिज है। सबसे खास बात यह है कि यह लगातार अपनी चमक बिखेरता है और इसमें कोई दाग या धब्बा लगने की कोई संभावना नहीं है।

सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर फिलहाल चार वाट, नौ वाट और 14 वाट के वैरिएंट और कई रंगों में उपलब्ध है। नौ वाट की इस एलईडी डाउनलाइटर की कीमत 450 रुपये है। इस पर दो साल की वारंटी भी है।

 

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending