Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फुटबाल विश्व कप प्लेऑफ में प्रवेश से बेहद खुश हैं सीरिया के लोग

Published

on

Loading

दमिश्क (सीरिया), 6 सितम्बर (आईएएनएस)| सीरिया के हजारों फुटबाल प्रशंसकों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई, जब उनकी फुटबाल टीम ने ईरान को विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए मैच में 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। इस ड्रॉ हुए मैच से सीरिया ने विश्व कप में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्रुप-ए में शीर्ष पर काबिज ईरान ने मैच के दौरान एक समय पर अपनी जीत पक्की कर ली थी, लेकिन 93वें मिनट में ओमार अल-सोमा की ओर से किए गए शानदार गोल ने सीरिया की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए मैच ड्रॉ कर दिया।

दमिश्क में उम्मायद चौक पर लगीं बड़ी स्क्रीनों पर हजारों लोगों ने इस मैच को देखा। ये स्क्रीन इसी मैच के लिए खास तौर से लगाई गईं थीं।

इसके अलावा, लोगों ने पार्को में इकट्ठे होकर भी इस मैच का आनंद लिया। इस मैच के बाद लोगों ने हवा में गोलियां दागकर जश्न मनाया।

इसके साथ-साथ सीरिया के राष्ट्रध्वज को पकड़े और टी-शर्ट पहने लोगों ने अपने राष्ट्रगान पर जमकर डांस भी किया।

पत्रकार किंडा ने कहा, यह खुशी का वह लम्हा है जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इतने सालों की जंग के बाद हमें खुश होने का हक है।

नेशन बिल्डिंग मूवमेंट के अनस जूदेह ने कहा कि यह मैच, दो घंटे के लिए ही सही लेकिन सभी सीरियाइयों के लिए एकजुट होने का अवसर था। हम चाहते थे कि मैच जीतें लेकिन हमारी वास्तविक जीत तब होगी जब हम सभी किसी एक बात पर सहमत होने लगेंगे।

सीरिया अगले दो मैच सऊदी अरब के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर पहुंचने से उसने प्लेआफ में जगह बनाई है।

Continue Reading

खेल-कूद

IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर

Published

on

Loading

पर्थ। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ‘ब्लंडर’ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय टीम ऐसी टीम के साथ उतरी जिसमें 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन युवा टीम ने जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया के होश ठिकाने लगा दिए. पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल उस तेवर के अगुआ बनते दिख रहे हैं.

यशस्वी ने दिया स्टार्क को जवाब

प्रत्येक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में एक सितारा अपना नया कलेवर दिखाता है. वर्तमान भारतीय टीम के किंग कोहली ने 2014-15 की सीरीज में तहलका मचाया था तो 2018-19 की सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने अंदाज से खेल और प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज में यशस्वी ने करतब दिखाने का बीड़ा उठाया है. यशस्वी ने मिचेल स्टार्क को ऐसा जवाब दिया कि वह यशस्वी का मुंह ही ताकते रह गए. दरअसल ऑसट्रेलियाई बैटिंग के दौरान हर्षित राणा की गेंदबाजी को दौरान स्टार्क ने उनको चिढ़ाते हुए कहा कि उनकी गेंद हर्षित से तेज हैं, उनकी याददाश्त तेज है. यशस्वी ने भी अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए तुरंत बता दिया कि उनकी मेमोरी भी तेज है. पहले यशस्वी ने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद स्टार्क की कमेंट पर पलटकर जवाब दिया कि उनकी गेंद बहुत धीमी आ रही हैं.

Continue Reading

Trending