Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

फेसबुक का ‘लोकल’ रेस्तरां व बार लाएगा आपके पास

Published

on

Loading

सैन फ्रांसिस्को, 11 नवंबर (आईएएनएस)| फेसबुक एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसों के लिए कथित तौर पर अपने स्टैंडअलोन एप ‘ईवेंट्स’ को ‘लोकल’ नाम से रिलॉन्च करने जा रहा है। इसके जरिए फेसबुक उपयोगकर्ताओं को स्थानीय व्यापार से जुड़ी जानकारियां और समीक्षाएं जानने में मदद मिलेगी। यह एप उन्हें व्यापार, रेस्तरां, बार और दूसरे इवेंट्स को एक साथ लाकर उनसे अवगत कराएगा। टेकक्रंच की खबर के मुताबिक, फेसबुक ने अमेरिका में ‘लोकल’ को आईओएस और एंड्रॉयड पर लॉन्च किया है। फेसबुक का यह एप 7 करोड़ व्यापार पृष्ठों के साथ-साथ समीक्षाओं और मित्रों के चेकइन जैसे इवेंट्स और स्थायी स्थानों को एक साथ जोड़ता है।

उत्पाद के प्रबंधक आदित्य कूलवाल के हवाले से टेकक्रंच ने कहा, यह नया एप आपको क्या करना है, कहां जाना है, कहां खाना है और अपको क्या जरूरत है, इसको आसान बनाने में आपकी मदद करेगा। यह सभी जो आपके विश्वास पात्र हैं और जिनको आप जानते हैं, उनकी समीक्षाओं के आधार पर होगा।

‘लोकल’ एप कैलेंडर और इवेंट लिस्टिंग को एक साथ लाएगा और इसके साथ आने से फोरस्क्वायर और येल्प जैसा सोशल मीडिया मंच बन जाएगा। इन दोनों एप पर निष्कर्ष स्थानीय उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए जाते हैं।

फेसबुक जल्द ही दो फीचर की टेस्टिंग की शुरुआत करने जा रहा है। ‘रेड इनवेलप’ उपयोगकर्ताओं को मंच से दूसरे लोगों को पैसे भेजने में सक्षम बनाता है और एक ‘ब्रेकिंग न्यूज’ टैग को प्रकाशक अपने आसपास की नवीनतम घटनाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending