Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बच्चे ऑटोग्राफ की बजाय मांगते हैं सेल्फी : अखिलेश

Published

on

लखनऊ, उत्तर प्रदेश,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,हाईटेक,ऑटोग्राफ की बजाय सेल्फी

Loading

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि बच्चे अब हाईटेक हो गए हैं, वे ऑटोग्राफ की बजाय सेल्फी मांगते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हर जनपद से पहला स्थान हासिल करने वाले और प्रदेश भर के टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले बच्चे नेता, अभिनेता व क्रिकेटर से ऑटोग्राफ मांगते थे, लेकिन अब जमाना बदल गया है। बच्चे एडवास व हाईटेक हो गए हंै। वे अब ऑटोग्राफ की बजाय सेल्फी मांगते हैं। मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने सबसे पहले जिन टॉप 10 छात्रों को सम्मानित किया, उनके नाम हैं- ज्योति राठौर, मानसी जायसवाल, कासिफ अंसारी, दिव्यांशी तिवारी, अंजलि तिवारी, एश्वर्या दत्त, तृप्ति गुप्ता, सचिन, शुक्ला, कल्पना वर्मा व इकरा अंजुम।

एक हिंदी अखबार द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान-2015 में प्रदेशभर के होनहार विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अखिालेश यादव ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को एक-एक साइकिल प्रदान की और प्रशस्तिपत्र भी दिया

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending