Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बाढ़ प्रभावित केरल के लिए जानी-मानी हस्तियों ने किया टेलीथॉन का समर्थन

Published

on

Loading

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)| बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित केरल के लिए धन जुटाने के लिए राणा दग्गुबाति, अभिषेक बच्चन, नंदिता दास, जावेद अख्तर और हरिहरन जैसे मशहूर फिल्मी और संगीत जगत की हस्तियां टेलीथॉन का समर्थन करने के लिए एक साथ आईं। समाचार चैनल एनडीटीवी और टाटा स्काई के संयुक्त अभियान हैशटैगइंडियाफॉरकेरला के हिस्से के रूप में टेलीथॉन को समर्थन देने वाले कुछ अन्य नामों में रवीना टंडन, मनीषा कोइराला, रेसुल पुकुट्टी, जिमी शेरगिल, आनंद एल. राय, सोनाक्षी सिन्हा, मुदस्सर अजीज, श्रुति हासन, उस्ताद अमजद अली खान, अमान अली बंगश और अयान अली बंगश भी शामिल रहे।

एक बयान में कहा गया कि गायक अंकुर तिवारी, शान, तोशी रैना, कनिका कपूर, शिल्पा राव, पूरब चटर्जी, जसबीर जस्सी और ‘इंडियन आइडल’ प्रतिभागियों नितिन कुमार और रेणु नागर ने भी छह घंटे तक चले टेलीथॉन के दौरान गाने गाए। इस टेलीथॉन का मकसद केरल के बाढ़ प्रभावित गांवों और नष्ट व क्षतिग्रस्त हो चुके घरों के पुनर्निर्माण में मदद करना था।

रविवार को आयोजित टेलीथॉन के कुछ खास मकसद थे, जिनमें तीन सबसे अधिक प्रभावित जिलों में गांवों के पुनर्निर्माण में मदद करने और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पुनर्वास और खाद्य सामग्री वितरण मामले में तत्काल सहायता प्रदान शामिल है। प्राप्त हुई दान की रकम को एनजीओ प्लान इंडिया को सौंपा जाएगा।

टेलीथॉन को केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और के.जे. अल्फोंस, राजीव कुमार और अमिताभ कांत, मुख्यमंत्रियों पिनाराई विजयन, कॉनराड संगमा, एन बिरेन सिंह, रमन सिंह, नवीन पटनायक और देवेंद्र फडणवीस का समर्थन मिला। थॉमस आइजैक, खुशबू सुंदर, प्रिया दत्त, आदित्य ठाकरे और शशि थरूर जैसे नेताओं ने भी इसका समर्थन किया।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending