मुख्य समाचार
बाबरी मस्जिद गुलामी का प्रतीक : रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| हाल के दिनों में राम मंदिर का मुद्दा काफी हावी रहा है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बाबरी मस्जिद गुलामी का प्रतीक थी जिसके जरिए हिंदुओं को नीचा दिखाया गया था।
रविशंकर ने न्यूज18 इंडिया के कार्यक्रम ‘चौपाल’ में कहा, “कल को कोई जामा मस्जिद गिराने की बात करेगा तो मैं मुसलमानों का साथ दूंगा क्योंकि वो उनकी आस्था का विषय है।” उन्होंने दावा किया कि देश के ज्यादातर हिंदू चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बने लेकिन कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर हम आत्ममंथन कर रहे हैं और जो भी गलतियां हुई हैं उन्हें सुधार जाएगा। उन्होंने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ हम हारे हैं लेकिन मध्यप्रदेश में हमें सिर्फ 1800 वोट और मिलते तो शायद तस्वीर कुछ और होती, राजस्थान में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। हम लोकतंत्र में जनता के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन ये कांग्रेस की जीत नहीं है।”
रविशंकर ने कहा कि भारत की राजनीति में कांग्रेस भाषा के एक निचले स्तर तक पहुंच गई है, 70 साल में जनता कितना आराम से सोयी उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का मानना है कि किसानों की आय बढ़नी चाहिए तो कर्ज माफी की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।”
राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी के अध्यक्ष क्षमता से नहीं विरासत से बने हैं। उन्होंने राहुल को अपने पद की मयार्दा का ध्यान रखते हुए भाषा की मयार्दा रखने की सलाह भी दी। रविशंकर ने कहा कि राहुल अभी क्वार्टरफाइनल जीते हैं सेमीफाइनल और फाइनल अभी बाकी है।
राम मंदिर मुद्दे पर रविशंकर ने कहा, “मैं अखाड़े का वकील भी रहा हूं और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी राम मंदिर जन्मस्थान को हिन्दुओं को ही दिया था। उस फैसले के बाद भी मैंने मुसलमानों से कहा था कि राम मंदिर बनने दीजिए, लेकिन उन्होंने नहीं माना।”
उन्होने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि इस पर जल्द से जल्द सुनवाई पूरी की जानी चाहिए। राम मंदिर के लिए काफी सबूत हैं, आ*++++++++++++++++++++++++++++र्*योलोजिकल सर्वे की खुदाई में भी सातवीं शताब्दी का मंदिर निकला था जिसका गर्भगृह ठीक रामलला के नीचे है।
राफेल के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस गैरजिम्मेदार है, कीमत बताने पर चीन-पाकिस्तान को पता चल जाएगा कि विमान में क्या-क्या हथियार हैं।”
सीएजी के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट को हमने ये बताया था कि कैग कि क्या प्रक्रिया होती है उन्होंने गलती से मान लिया कि ये हो गई है। हमने ये देखकर गलती सुधारने के लिए अपील की है। हमें गर्व है कि हमने देश की वायु सेना को राफेल विमान का तोहफा दिया।”
एनडीए में बिखराव के सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारी साथी पार्टियां समझदार हैं और उनकी जो भी दिक्कतें हैं वो दूर की जाएंगी।”
उपेन्द्र कुशवाहा पर उन्होंने कहा कि उन्हें रहना चाहिए था, लेकिन उनकी खुद की पार्टी ही अब बिखरने की कगार पर है। नीतीश कुमार पर उन्होंने कहा, “वह ईमानदार आदमी हैं और इसलिए वह लालू प्रसाद यादव को छोड़कर हमारे साथ आ गए, उनकी इस बात का सम्मान किया जाना चाहिए।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित