Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : एईएस से अबतक 15 बच्चों की मौत

Published

on

मुजफ्फरपुर,बिहार,क्यूट इंसेफलाइटिस सिन्ड्रोम, सर्जन डॉ. ज्ञानभूषण,श्रीकृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल

Loading

मुजफ्फरपुर | बिहार के मुजफ्फरपुर तथा आसपास के जिलों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिन्ड्रोम (एईएस) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुजफ्फरपुर में बुधवार को एईएस से पीड़ित दो बच्चों की मौत होने के बाद इस वर्ष इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. ज्ञानभूषण ने बताया कि श्रीकृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में इस बीमारी से पीड़ित दो बच्चों की मौत बुधवार को हो गई है। उन्होंने बताया कि अबतक मुजफ्फरपुर के अस्पतालों में करीब 40 बीमार बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया जा चुका है, जिसमें से 15 की मौत हो चुकी है।

एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ़ ब्रजमोहन ने बताया कि यह बीमारी मुख्य रूप से बच्चों में होती है। उन्होंने बताया कि एईएस की समुचित जांच और इलाज की व्यवस्था एसकेएमसीएच में है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में यह बीमारी कहर ढाती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर जिले में एईएस से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending