Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : हिन्दू परिवारों का धर्मांतरण, जिला प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

भागलपुर| बिहार के भागलपुर जिले के तीन अलग-अलग गांवों में एक दर्जन हिन्दू परिवारों का धर्म परिवर्तन करने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन ने जहां पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ईसाई बने हिन्दू परिवारों को घर वापसी कराने की बात कही है। पुलिस के अनुसार, बुद्घूचक और कहलगांव थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन हिन्दू परिवारों के ईसाई धर्म अपनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद इन गांवों में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने इन गांवों में गश्त बढ़ा दी है।

भागलपुर के जिलाधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा, “स्वेच्छा से कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन की जानकारी मिली है। मामले की जांच के लिए कहलगांव के एक अधिकारी को निर्देश दिया गया है।” उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमंडलीय प्रमुख राकेश सिन्हा का आरोप है कि सभी परिवारों को लालच देकर तथा दबाव डालकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है।

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की टीम गांवों का दौरा करेंगी तथा किसी भी प्रलोभन के बल पर धर्मांतरण का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि ईसाई बने हिन्दू भाइयों की घर वापसी कराई जाएगी। ग्रामीणों के मुताबिक, सोमवार रात इन गांवों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था और सभा में नवगछिया और भागलपुर के कुछ पादरियों ने हिस्सा लिया। बताया जाता है कि धर्मांतरण करने वाले सभी छोटे किसान और मजदूर हैं।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending