Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बीएसएफ कैम्प पर फिदायीन हमले में दो आतंकी ढेर, जैश ने ली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

श्रीनगर| श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक शिविर पर हमले की घटना में दो आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि चार जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी बीएसएफ की 182वीं बटालियन के शिविर में घुसने में कामयाब रहे और तड़के 4.30 बजे आत्मघाती हमला किया।

आतंकवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षा अभियान शुरू किया गया, जिसमें सेना के पैरा कमांडोज, बीएसएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। प्रशासन ने अब यात्रियों को हवाईअड्डे पर जाने की अनुमति दे दी है। अभी तक हालांकि, किसी भी उड़ान सेवा ने न ही उड़ान भरी है और न ही कोई विमान हवाईअड्डे पर उतरा है।

बीएसएफ के चार घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है। क्षेत्र में यातायात पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने बचकर भाग निकलने के सभी संभावित मार्गो को सील कर दिया है।

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएमध) ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending