मुख्य समाचार
बुंदेलखंड की महिला जनप्रतिनिधियों ने लिया जल बचाने का संकल्प
ललितपुर, 11 जून (आईएएनएस)| बुंदेलखंड में बढ़ते जल संकट के बीच महिला जनप्रतिनिधियों ने ‘जल मंथन’ मे मटके में पानी डालकर जल संग्रहण का संकल्प लिया। ललितपुर जिले के जैन सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में सोमवार को आयोजित ‘जल मंथन’ में बुंदेलखंड अंचल के एक दर्जन से अधिक नगरीय निकाय और पंचायतों के प्रतिनिधि पहुंचे।
इस मौके पर महिला प्रतिनिधियों ने एक स्वर में जलपुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में जल संरक्षण का संकल्प लिया।
नगर पंचायत तालबेहट और जल-जन जोड़ो अभियान के संयुक्त आयोजन में नगर पंचायत तालबेहट की अध्यक्ष मुक्ता सोनी ने कहा कि पानी की समस्या से महिलाओं को सबसे ज्यादा जूझना होता है, लिहाजा महिलाओं को जल बचाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने ऐलान किया कि जो भी परिवार अपने आवास में हार्वेटिंग कराएगा, उसमें पूरी मदद नगर पंचायत करेगा।
इस मौके पर राजेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड में गहराते जल संकट की चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह इलाका आजादी से पहले जल संकट ग्रस्त नहीं था, मगर हरियाली खत्म होने और पानी बचाने पर ध्यान न दिए जाने के कारण नदियां, तालाब और कुएं बुरे हाल में हैं। जल संकट के चलते गांव के गांव खाली हो रहे हैं।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि पानी को रोकना हेागा, तभी भू गर्भीय जल बढ़ेगा। भूगर्भीय जल बढ़ने पर ही जलस्रोतों का लंबे अरसे तक पानीदार बनाए रखा जा सकता है।
इस मौके पर जल-जन जोड़ो के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि वे बारिश के पानी को रोकने का काम करें। कई स्थानों पर लोग यह अभियान चलाए हुए हैं कि किसी तरह तालाबों को गहरा कर ज्यादा से ज्यादा पानी को रोका जाएं।
इस मौके पर आयोजन स्थल पर एक मटका रखा गया, जिसमें सभी लोगों ने एक-एक ग्लास पानी डालकर संकल्प लिया कि आगामी बरसात में पानी रोकने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इस जल मंथन में नगर पालिका ललितपुर की अध्यक्ष रजनी साहू, नगर पंचायत महरौली की अध्यक्ष कृष्णा राजा, ज्योति मिश्रा, रुचिका बुंदेला, विमला यादव, बेबी राजा बुंदेला सीमा जैन, कुसुम वाल्मीकि आदि मौजूद रहीं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित