Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बुरहान वानी की बरसी के मद्देनजर घाटी में कर्फ्यू

Published

on

Loading

श्रीनगर, 8 जुलाई (आईएएनएस)| हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की पहली बरसी के मौके पर किसी भी तरह की हिंसा से बचने के लिए प्रशासन ने शनिवार को घाटी में कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया और अमरनाथ यात्रा रोक दी। रैनवाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कदल के तहत आने वाले पुलिस थानों कर्फ्यू लगाया गया है।

पुलवामा जिले के त्राल में भी कर्फ्यू लगाया गाय है, जो वानी का पैतृक कस्बा है।

वानी को पिछले साल अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

अलगाववादियों की ओर से आहूत विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, बारामूला, सोपोर और कुछ अन्य स्थानों पर भी प्रतिबंध लगाया है।

श्रीनगर और घाटी के उन क्षेत्रों में जहां प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, वहां दुकानें, सार्वजनिक परिवहन के साधन और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं। सड़कों पर छिटपुट निजी वाहनों ही देखे जा रहे हैं।

सुरक्षाकर्मियों ने सड़कों पर गश्त बढ़ा दी है।

लेफ्टिनेंट जनरल डी.अन्बू, उत्तरी कमान के जनरल ऑफ कमांडर और लेफ्टिनेंट जे.एस.संधू, श्रीनगर के कॉर्प्स कमांडर ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

बांदीपोरा जिले में शनिवार को सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए।

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाशी जारी है।

जम्मू से घाटी की ओर शनिवार को किसी भी तीर्थयात्री को जाने नहीं दिया जा रहा। प्रशासन का कहना है कि पूरे दिन के लिए अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है।

बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं रद्द हैं।

कश्मीर विश्वविद्यालय में शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

मोबाइल फोन और फिक्सड लैंडलाइन पर इंटरनेट सेवाएं शनिवार को दूसरे दिन भी बंद हैं।

प्रशासन का कहना है कि राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा सोशल नेटवर्किं ग साइटों के जरिए किसी तरह के दुष्प्रचार को रोकने हेतु यह कदम उठाया गया है।

Continue Reading

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending