Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बैडमिंटन : आस्ट्रेलिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रणीत, समीर

Published

on

Loading

सिडनी, 9 मई (आईएएनएस)| भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई प्रणीत और समीर वर्मा ने अच्छी शुरुआत के साथ आस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नम्बर-18 प्रणीत ने बुधवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में इजरायल के खिलाड़ी मिशा जिल्बेरमान को मात दी, वहीं समीर ने न्यूजीलैंड के अभिनव मनोटा को हराया।

प्रणीत ने 45 मिनट तक चले मैच में वर्ल्ड नम्बर-54 मीशा को सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना भारत के राहुल यादव चिट्टाबोइना और इंडोनेशिया के पांजी अहमद मौलाना के बीच के मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से होगा।

इसके अलावा, एक अन्य मैच में वर्ल्ड नम्बर-26 समीर ने अभिनव को 42 मिनट में 13-21, 21-9, 21-7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना जापान के ताकुमा युडा से होगा। ताकुमा ने पहले दौर में समीर के भाई सौरभ को 19-21, 21-17, 21-12 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था।

भारतीय जोड़ियों ने भी महिला और पुरुष युगल वर्ग में अच्छी शुरुआत की।

पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री-बी. सुमित रेड्डी तथा एम.आर. अर्जुन-रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी ने जीत हासिल करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इसके अलावा, महिला युगल वर्ग में जाकमापुड्डी मेघना और एस. पूर्विशा राम की जोड़ी ने भी अच्छी शुरुआत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में मनु और सुमित की तीसरी सीड जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की लुकास डेफोल्की और मिशेल फारीमान की जोड़ी को 20 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-11, 21-10 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

अर्जुन और रामचंद्रन की जोड़ी ने पहले दौर में आस्ट्रेलिया की ही जोड़ी रेमंड टैम और एरिक वोंग की जोड़ी को 24 मिनट में सीधे गेमों में 21-7, 21-15 से हराकर जीत हासिल की।

महिला युगल वर्ग के पहले दौर में मेघना और पूर्विशा की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की मेगी चान और जोडी वेगा की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-10, 21-16 से हराया। यह मैत 24 मिनट तक चला।

इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में भारत की वैष्णवी रेड्डी जाक्का ने भी अच्छी शुरुआत कर अगले दौर में कदम रख लिया है।

वैष्णवी ने पहले दौर में इंग्लैंड की जॉर्जिना ब्लांड को 51 मिनट के भीतर 19-21, 21-15, 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

भारत के बैडमिटन खिलाड़ी अजय जयराम और राहुल यादव चिट्टाबोइना को बुधवार को टूर्नामेंट से हारकर बाहर होना पड़ा।

अजय को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जापान के रिची ताकेशहीटा और राहुल को इंडोनेशिया के पणजी अहमद मौलाना ने मात दी।

रिची ने अजय को एक घंटे और 12 मिनट तक चले मैच में 20-22, 22-20, 21-17 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। राहुल को अहमद ने 36 मिनटों के भीतर 11-21, 17-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

भारत के एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी पहले दौर में बाहर हो गए। उन्हें हांगकांग के सातवीं सीड खिलाड़ी ली चेयुक यू ने एक घंटे और एक मिनट तक चले मैच में 20-22, 21-13. 19-21 से हराकर बाहर किया।

इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में कृष्ण प्रिया कुदारावल्ली को भी हार मिली। उन्हें इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से मात देकर बाहर किया।

पुरुष युगल वर्ग में रोहन कपूर-शिवम शर्मा और फ्रांसिस एल्विन- के. नंदागोपाल की जोड़ी को भी निराशा हाथ लगी।

रोहन और शिवम की जोड़ी को मलेशिया की तांग जी चेन और गोह सून हुआत की जोड़ी ने 46 मिनट तक चले मैच में 21-15, 15-21, 21-7 से हराकर बाहर किया है।

फ्रांसिस और नंदगोपाल की आठवीं सीड जोड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हुई है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending