Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बॉलीवुड से सहभागिता : एक आकर्षक ई-कॉमर्स फार्मूला

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| युवाओं को प्रभावित करने, उन्हें आकर्षित करने में बॉलीवुड अहम भूमिका निभाता है और इस बात को ध्यान में रखते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइटों का फिल्मों और फिल्मी हस्तियों से जुड़ने का चलन अगले स्तर तक पहुंच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस साझेदारी से ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है और व्यापार को फायदा हो रहा है।

अनुष्का शर्मा, कृति सैनन, शाहिद कपूर जैसे कलाकारों और यहां तक कि क्रिकेटर विराट कोहली ने भी हालिया समय में कुछ जाने-माने पोर्टल पर अपने ब्रांड लॉन्च किए हैं।

‘नाइनकलर्स डॉट कॉम’ के सह-संस्थापक जिगर अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, बॉलीवुड कलाकार ब्रांड को लोकप्रिय बनाने में मदद करते हैं, क्योंकि वे प्रभावशाली हैं। खासकर हमारे मुख्य लक्षित दर्शकों के लिए, जो युवा हैं। बॉलीवुड कुछ ऐसा है, जिसे हर कोई देखता है और उत्सुकता से फॉलो करता है। वे भारत में चलन को कायम करने के मुख्य प्रवर्तक हैं।

उन्होंने आगे कहा, वे ई-कॉमर्स कंपनियों को ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करते हैं, क्योंकि बॉलीवुड का गहरा प्रभाव है। रचानात्मक रूप से जो डिजाइनर फैशनेबल कपड़े बनाते हैं..लेकिन यह चलन में सिर्फ बॉलीवुड सितारों के पहनने के बाद ही आता है।

‘हेरिंगबोन एंड सूई’ (परिधान ब्रांड) की सह-स्थापना करने वाले कबीर मेहरा और समर्थ हेगड़े इस बात से सहमति जताते हैं कि मशहूर हस्तियों के प्रचार करने से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म व्यवसाय को लाभ पहुंचता है, लेकिन हमारी प्रतिबद्धता भी हमारे व्यवसाय को बढ़ाने और ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 5.5 करोड़ या छह करोड़ ग्राहक आजकल ऑनलाइन फैशन उत्पाद खरीद रहे हैं।

इससे पहले मिंत्रा अपनी साड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए मंदिरा बेदी को चेहरा बना चुका है। जबोंग भी आलिया भट्ट के साथ साझेदारी कर चुका है, जबकि स्नैपडील अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की ज्वेलरी लाइन ‘सतयुग’ की बिक्री करता है। अनुष्का भी मिंत्रा पर अपने ब्रांड नुश को लेकर आई हैं।

अभिनेता ऋतिक रोशन भी अपने निजी लेबल एचआरएक्स को लॉन्च करने के लिए फैशन पोर्टल मिंत्रा के साथ साझेदारी कर चुके हैं।

एचआरएक्स के सीईओ व सह-संस्थापक अफसर जैदी ने आईएएनएस को बताया कि पिछले साल एचआरएक्स ने 81 करोड़ रुपये आमदनी की थी, जबकि इस साल हमें 160 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान है।

Continue Reading

मनोरंजन

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया स्वर्ण मंदिर का दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Published

on

Loading

अमृसतर। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सितंबर में अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था। कपल ने सोशल मीडिया पर ये खबर अपने फैंस संग शेयर की। वहीं हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया। मां बनने के बाद जहां दीपिका अपनी मम्मा ड्यूटी में व्यस्त हैं, वहीं रणवीर सिंह अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।

रणवीर सिंह पहुंचे स्वर्ण मंदिर

उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में रणवीर स्वर्ण मंदिर के आगे सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह आदित्य धर के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। रणवीर सिंह की तस्वीर पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए हैं। सभी ने रणवीर सिंह के लुक और स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए प्रार्थना की है। फैन्स ने भी कमेंट में रणवीर सिंह को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी है।

अमृतसर में होनी है फिल्म की शूटिंग

रणवीर सिंह के अलावा आदित्य धर दोनों ने स्वर्ण मंदिर दर्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह की तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म के पहले चरण की शूटिंग बैंकॉक में हो चुकी है। दूसरे भाग की शूटिंग अमृतसर में होनी है। मेकर्स ने अभी तक अपनी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है।

 

Continue Reading

Trending