नेशनल
ब्रांड मैगी को मरने नहीं देगी नेस्ले
नई दिल्ली | मैगी के सुरक्षा पहलुओं को लेकर उठा विवाद तीन दशकों में निर्मित किए गए इस ब्रांड के लिए एक बड़ा आघात जैसा है, लेकिन ऐसा भी नहीं माना जा सकता कि इसे बनाने वाली कंपनी आसानी से इस ब्रांड को अपने हाथ से निकल जाने देगी। उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे से लिए गए मैगी के नमूनों में सीसा और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) की खतरनाक स्तर तक मौजूदगी पर विवाद उठने के बाद से नेस्ले के शेयरों में पिछले छह कारोबारी सत्रों में करीब 15 फीसदी गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
विश्लेषकों के मुताबिक, कुछ समय के लिए नेस्ले के शेयरों में गिरावट बनी रह सकती है। इस दौरान आईटीसी के नूडल यिप्पी तथा अन्य प्रतियोगी ब्रांड को कुछ लाभ भी मिल सकता है। नेस्ले को ग्राहकों के मन से भय मिटाने के लिए संवाद प्रक्रिया पर काफी खर्च करना होगा। नेस्ले के चार कारोबारी खंडों में मैगी बनाने वाले खंड ‘तैयार भोज्य पदार्थ और रसोई सहायता’ का 2014 में कुल बिक्री में 31.5 फीसदी योगदान था। तीन अलग खंडों में दुग्ध उत्पाद और पोषण का 47.1 फीसदी, चॉकलेट का 12.2 फीसदी और पेय का 9.2 फीसदी योगदान था। नेस्ले ने कहा, “नेस्ले इंडिया भारत में बने मैगी को अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर और केन्या जैसे देशों में भी निर्यात करती है।” कंपनी ने कहा, “हम दूसरे देशों में भी मैगी बनाते हैं और भारतीय स्थिति से वे प्रभावित नहीं हुए हैं।” कंपनी ने कहा, “हम उन देशों के नियामकों के संपर्क में हैं और जो जांच कराना चाहते हैं, उनके साथ सहयोग कर रहे हैं।” संकट से उबरना कंपनी के लिए आसान नहीं होगा। मैगी ब्रांड का अस्तित्व स्विट्जरलैंड में 1872 में पैदा हुआ था। नेस्ले ने 1947 में इसका अधिग्रहण कर लिया था। कंपनी इस ब्रांड से अभी सूप, नूडल, सॉस और चटनी जैसे उत्पाद पेश कर रही है।
भारत में मैगी 1982-83 में लांच की गई थी। भारत में गत तीन दशकों में यह ब्रांड स्थापित हो चुका है और ग्राहकों के दिमाग से यह तुरंत नहीं निकलेगा। न ही कंपनी इसे निकलने देगी। लेकिन इस ब्रांड को भारत में जीवित रखने के लिए कंपनी को एड़ी-चोटी का जोर भी लगाना पड़ेगा। प्रतिष्ठित बाजार विश्लेषक देवेन चोक्सी ने कहा, “विवाद से बाहर निकलने के लिए कंपनी को हितधारकों के साथ संवाद शुरू करना चाहिए। लिखित संवाद काफी महत्वपूर्ण है। कंपनी को एक आडियो-विजुअल बनाकर अपनी वेबसाइट पर भी डालना चाहिए।” शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नेस्ल के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल बुल्के ने बार-बार विश्वास और ग्राहकों का भरोसा बनाने की बात पर बल दिया। बुल्के ने कहा, “मैगी का विश्वास भारत में 30 साल से कायम है। पूरी दुनिया में हमारे लिए अपने ग्राहकों का भरोसा और उत्पादों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है। अब हमारी प्राथमिकता भ्रम दूर करने के लिए सभी हितधारकों से संवाद कायम करना है। मैगी जल्द ही बाजार में फिर से आ जाएगा।”
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार