Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ब्रिटानिया का मुनाफा 2.5 फीसदी बढ़ा

Published

on

Loading

मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)| नोटबंदी के बाद मांग में आई कमी के बावजूद एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान मुनाफे में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 196.73 करोड़ रुपये रही।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 6.98 फीसदी बढ़कर 2,193.63 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान यह 2,050.48 करोड़ रुपये थी।

वहीं, पूर्ण वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी के मुनाफे में 10.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 843.69 करोड़ रुपये रही। वहीं, कंपनी की आय में 9.27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 8,829.17 करोड़ रुपये रही।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने एक बयान में कहा, नोटबंदी के बाद मांग में कमी के परिदृश्य और बाजार में चुनौतीपूर्ण वातावरण के बावजूद यह हमारे लिए अच्छी तिमाही रही है। हमें उम्मीद है कि बजट में सरकार द्वारा घोषित उपायों और इस वर्ष औसत से अधिक मॉनसून के पूर्वानुमान के कारण अगले तीन से छह महीनों में स्थितियां धीरे-धीरे सुधरेगी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की समेकित आधार पर मुनाफे में 5.92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 210.76 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान यह 2,225.18 करोड़ रुपये थी।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending