Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

भक्ति धाम मनगढ़ में हजारों लोगों ने सीखी योग विद्या

Published

on

भक्ति धाम मनगढ़, वातानुकुलित विशाल सत्संग हाल, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, जगद्गुरू श्री श्री 1008 कृपालु जी महाराज, न्यायमूर्ति आर बी मिश्रा

Loading

योग से मन व शरीर होता है स्‍वस्‍थ- जस्टिस मिश्रा

धाम के वातानुकुलित विशाल सत्‍संग हाल में कार्यक्रम आयोजित

कुण्‍डा, प्रतापगढ़। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर भक्ति धाम मनगढ़ में आश्रम की तरफ से विशाल मण्‍डप के वातानु‍कुलित सत्‍संग हाल में योग क्रिया का सफल व यादगार आयोजन किया गया। जगद्गुरू श्री श्री 1008 कृपालु जी महाराज के चित्र पर माल्‍यापर्ण, आरती व दीप प्रज्‍वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्‍भ न्‍यायमूर्ति आर बी मिश्रा व प्रदेश शासन के पूर्व मुख्‍य सचिव अतुल कुमार गुप्‍ता के मुख्‍य आतिथ्य में हुआ।

जस्टिस आर बी मिश्रा ने अपने सारगर्भित सम्‍बोधन में कहा कि योग अ‍नादि काल से चली आ रही वैदिक परम्‍परा है। इससे मन व शरीर दोनों स्‍वस्‍थ होते हैं। इसलिये प्रत्‍येक मानव को योग विद्या को सीखना व अपने जीवन में क्रियान्‍वयन करना चाहिये। योग विद्या को संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने विश्‍व स्‍तरीय पहचान अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्‍यता देकर दिया है। भारत ने गुरूत्‍तर दायित्‍व का निर्वह्न किया तथा इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को जाता है।IMG_8023

ब्रह्मलीन कृपालु जी महाराज को स्‍मरण करते हुये श्री मिश्रा ने कहा कि महाराज का प्रयास हमेशा से रहा था कि प्राकृतिक चिकित्‍सा व योग साधना अपने जीवन में लाएं। आज उनके प्रयास को भारत सरकार ने पहचाना जिससे आयुष मंत्रालय की केन्‍द्रीय योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान परिषद आयोजित किया गया। चीफ सेक्रेटरी अतुल कुमार गुप्‍ता ने भी योग विद्या, योग क्रिया तथा योग दिवस पर संक्षिप्‍त संबोधन करते हुए कहा कि योग साधना को प्रत्‍येक साधन को अपनाना चाहिए। इससे उसके मन मस्तिष्‍क का विकास तो होता ही है। राष्‍ट्र व समाज का भी विकास होता है।

योग सृष्टि के आरम्‍भ से ही चला आ रहा है। भक्ति धाम में आयोजित योग शिविर में वेदों द्वारा विर्दिष्‍ट योग संबंधी आठ अंगो में से यम, नियम, आसन, प्रणायाम एवं प्रत्‍याहार यह पांच शरीर संबंधी योग के अंग हैं तथा धारण ध्‍यान एवं समाधि यह तीन आध्‍यात्मिक उन्‍नति के लिए है। अतएव भगवान अथवा किसी महापुरूष का चिन्‍तन और अष्‍टांग योग द्वारा मन को समाधिस्‍थ व निर्विकल्‍प कर दिया जाना ही वास्‍तविक योग है।

कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने के लिए भक्तिधाम मनगढ़ की तरफ जन जागरण कार्यक्रम बीते 18 जून से चलाया जा रहा था। कार्यक्रम की सम्‍पन्‍नता की श्रृंखला में 18 जून को स्‍वास्‍थ प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता 19 जून को योग प्रश्‍नोत्‍तरी व 20 जून को जीवन में योग की आवश्‍यकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता भ आयोजित की गई थी। 21 जून को ‘’योग दौड़’’ विशेष विशेष आकर्षण का केन्‍द्र रहा। योग साधना कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी. पी सिंह, डॉ. जैना, डॉ. मोहन्‍ती, डॉ. शिवप्रसाद त्रि‍पाठी, डॉ. आर के त्र‍िपाठी, डॉ. अम्‍बरीष पान्‍डेय, शीतला प्रसाद केसरवानी समेत बड़ी संख्‍या गणमान्‍य लोग मौजूद रहे।

 

उत्तर प्रदेश

जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।

दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में बड़ी बेटी का निधन

हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.

 

Continue Reading

Trending