Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भाजपा-आरएसस को केरल में कोई जनसमर्थन नहीं : विजयन

Published

on

Loading

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 7 अगस्त (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने सोमवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) अलग-थलग हैं और इन्हें लोगों का कोई समर्थन नहीं हासिल है।

विजयन ने समाचार चैनल एनडीटीवी से कहा, भाजपा और आरएसएस राज्य में एक अलग-थलग सिस्टम हैं। वे एक बड़ी राजनैतिक पार्टी बनने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों ने इन्हें ठुकरा दिया है। यह केरल की सच्चाई है।

राज्य में हिंसा में एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं के शामिल होने को लेकर भाजपा और सत्तारूढ़ माकपा में लगातार जुबानी जंग चल रही है।

विजयन ने भाजपा-आरएसएस के लोगों पर झूठ का प्रचार करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने भाजपा व माकपा समेत सभी राजनैतिक पार्टियों से राज्य में शांति बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है।

उन्होंने कहा, केरल के लोग जानते हैं कि यह एक दुर्भावनापूर्ण अभियान है..यह एलडीएफ (वाम लोकतांत्रिक मोर्चा) के खिलाफ नहीं बल्कि सर्वाधिक शांतिपूर्ण राज्य केरल के खिलाफ है..कांग्रेस अपने राजनैतिक लाभ के लिए उनका साथ दे रही है।

कांग्रेस विधायकों ने राज्य में राजनीतिक हिंसा के मुद्दे पर सोमवार को राज्य विधानसभा की कार्यवाही बाधित की।

विजयन ने कहा, हमने सभी दलों से अपील की है कि वे पूरी चौकसी बरतें कि उनके समर्थक हिसा में लिप्त न हों। आपराधिक तत्व हो सकते हैं और सभी दलों में अपनी पहुंच बना सकते हैं।

इससे पहले विजयन ने विधानसभा में कहा कि केरल में पहले भी हिंसा हुई है लेकिन इस बार ‘झूठ को फैलाया जा रहा है..एक मकसद के साथ।’

उन्होंने कहा कि इस बात को भी देखा जाना चाहिए कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। भाजपा दफ्तर पर हमला करने वालों और आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ा गया है।

राज्य में मुस्लिम युवाओं के कट्टरता के तरफ बढ़ने पर विजयन ने कहा कि पुलिस केंद्रीय एजेंसियों की मदद से हालात पर करीबी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कट्टरता को धर्मनिरपेक्षता की ताकत से मात दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे कुछ मामले हुए हैं जिसमें युवा अपने घरों से भागकर अफगानिस्तान या कुछ अन्य देश चले गए। पुलिस इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इस काम में वह एनआईए समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों की मदद ले रही है।

विजयन ने राज्य में शराब के लाइसेंस नियमों में ढील देने के अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया और कहा कि पूर्ण मद्यनिषेध न राज्य के लिए हितकारी है और न ही देश के लिए। दुनिया में कहीं भी यह सफल नहीं हुआ है। इससे अवैध शराब और मादक पदार्थ को बढ़ावा मिलता है। इससे हमारे राज्य में पर्यटन प्रभावित होता है।

Continue Reading

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending