मुख्य समाचार
भाजपा की विकास नहीं, विनाश यात्रा है : कांग्रेस
जगदलपुर, 14 मई (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में सरकार की ओर से निकाली जा रही भाजपा की विकास यात्रा को कोंटा के विधायक कवासी लखमा ने ‘विनाश यात्रा’ का दर्जा दिया है।
यहां सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान संभाग के अंदरूनी क्षेत्रों के विकास का ब्यौरा देते हुए लखमा ने कहा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा किसी क्षेत्र का विकास हुआ था तो वह विखंड कोंटा था। कांग्रेस के शासनकाल में इंजेरम-भेज्जी, भेज्जी-चिंतागुफा, साथ ही दोरनापाल-जगरगुंडा जैसे बीहड़ क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया गया। लेकिन भाजपा के पंद्रह साल के शासनकाल में सड़कों का संधारण और मरम्मत नहीं होने से आवागमन बहुत प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जगरगुंडा, चिंतलनार, गोलापल्ली, बंडा और मेहता सहित कई अंदरूनी क्षेत्रों में आश्रम संचालित होता था। भाजपा ने इन आश्रमों को सड़क किनारे विस्थापित कर दिया, जिससे ग्रामीण बच्चे शालाओं से दूर हो गए।
विधायक ने कहा कि 1998 से 2003 के बीच सभी विकास कार्य कांग्रेस ने करवाए, जबकि भाजपा के कार्यकाल में कुछ भी नहीं हुआ। साल 2006 के पहले दोरनापाल से जगरगुंडा तक राज्य परिवहन की बसें चलती थीं, लेकिन उन्हें भी बंद करवा दिया गया। भाजपा के शासनकाल में सब नष्ट कर दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का नामोनिशान तक नहीं है, लेकिन भाजपा इसे विकास का नाम दे रही है।
लखमा ने कहा कि तेंदूपत्ता 300 रुपये प्रति सैकड़ा की दर से खरीदने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पड़ोसी राज्य के मलकानगिरि में 350 रुपये प्रति सैकड़ा की दर से खरीद होती है। दर सही नहीं मिलने से छत्तीसगढ़ के संग्राहक मलकानगिरि जाकर तेंदूपत्ता बेच रहे हैं। फिर भी भाजपा इसे विकास कह रही है।
वहीं, चित्रकोट के विधायक दीपक बैज ने कहा कि सरकार विकास कर नहीं रही है, बल्कि विकास का ढोंग रच रही है। तेंदूपत्ता तोड़ाई पूरी तरह से बंद है, गांव में पीने का स्वच्छ पानी तक नहीं है, अंदरूनी क्षेत्रों में बिजली नहीं है, सड़क नहीं है। यही नहीं, सरकारी राशन की कालाबाजारी हो रही है। बाजार बंद हैं, सोसाइटी, उचित मूल्य की दुकानें बंद पड़ी हैं, 15 साल में दोरनापाल से जगरगुंडा तक 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी नहीं हो सका है, लेकिन भाजपा इसे विकास कह रही है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि महज दो दिनों में ही समूचे शहर सहित अन्य जिलों में विकास यात्रा के नाम पर लाखों लोगों को परेशान होना पड़ा। भीषण गर्मी में शहर के विभिन्न वार्डो में बिजली काट दी गई, जिससे 10 हजार से अधिक लोग, बच्चे, बुजुर्ग सब परेशान रहे।
उन्होंेने कहा कि रविवार को कांकेर में विकास यात्रा के नाम पर कई यात्री बसों को दोपहर लगभग 3.30 बजे से रोक दिया गया। बाद में ये बसें अपने गंतव्य स्थल पर शाम 7.30 बजे पहुंचीं। इस दौरान कई दूधमुंहे बच्चे, माताएं, बुजुर्ग और ग्रामीण परेशान रहे। विकास यात्रा के नाम पर भाजपा जनता के पैसे बर्बाद कर जनता को ही परेशान कर रही है। आगामी चुनाव में जनता भाजपा को कड़ा जवाब देगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ